: चंपावत:पाटी के रिखोली में खाई में गिरने से अधेड़ की मौत परिवार में मचा कोहराम

पाटी के रिखोली में खाई में गिरने से अधेड़ की मौत परिवार में मचा कोहराम
पाटी ब्लॉक रिखोली ग्राम सभा के बरौलिया तोक के रहने वाले 55 वर्षीय महेश सिंह रावत पुत्र स्वoदेव सिंह रावत की शुक्रवार देर शाम 100 फिट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दीपक बिष्ट व ग्रामीण सोबन सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया महेश सिंह रावत शुक्रवार देर शाम मजदूरी कर अपने घर को पैदल रास्ते से आ रहे थे इस दौरान पैर फिसलने से गहरी खाई में गिर गए और उनकी मौके पर मौत हो गई रात भर वह खाई में पड़े रहे उन्होंने बताया घटना की जानकारी शनिवार सुबह परिजनों व ग्रामीणों को लगी जब गांव की कुछ महिलाएं जंगल में घास काटने जा रही थी तो खाई में मोबाइल की घंटी की आवाज सुनाई दी महिलाओं ने खाई में उतरकर देखा तो वहां महेश मृत अवस्था में पड़े हुए थे महिलाओं के द्वारा घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिसके बाद शोबन सिंह व दीपक बिष्ट के द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई सूचना मिलते ही एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों की मदद से सव को खाई से बाहर निकाला गया एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया शनिवार को सव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया गया मामले की जांच की जा रही है जहां लोहाघाट में डॉक्टर मंजीत सिंह ने सव का पोस्टमार्टम कर सव परिजनों को सौंप दिया है कल रविवार को मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा वहीं सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जोशी व दीपक बिष्ट के द्वारा इस दौरान परिजनों का भरपूर सहयोग किया गया वहीं मृतक की मौत से परिजनों व गांव में कोहराम मचा हुआ है मृतक के दोनों बेटे बाहर राज्यों में रोजगार करते हैं पिता की मौत की सूचना पाकर वह घर की ओर रवाना हो गए हैं वही मामले की सूचना पर एसपी अजय गणपति व सीओ बंदना बर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया
