Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट में भाजपा ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्हें किया याद।

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एन 0सी 0सी दिवस

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 29, 2025

महाविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एन 0सी 0सी दिवसस्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट चम्पावत में आज एन0 सी0 सी दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए जीवन के श्रेष्ठ लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रेरित किया। लेफ्टिनेंट डा कमलेश शक्टा ने कहा कि आज एन सी सी के माध्यम से युवा वर्ग को विभिन्न लाभ मिल रहे हैं, व देश सेवा करने के अनेक अवसर प्राप्त हो रहे हैं। कुछ हजार स्वयं सेवकों से शुरू हुआ ये कारवां आज 20 लाख स्वयंसेवकों तक जा पहुंचा है। छात्रों में एकता और अनुशासन प्रदान करने में एन सी सी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है। कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया और भाषण दिए। इस अवसर पर थल सेना कैंप में विशिष्ट उपलब्धि हासिल करने पर कॉरपोरल प्रियांशु सिंह और कैडेट नुमान राजा को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डा रवि सनवाल, डॉ रुचिर जोशी, डा अर्चना त्रिपाठी, डा भूप सिंह धामी, डा अनीता टम्टा, डा मयूर बगडवाल, डा सरस्वती भट्ट, डा उमा कांडपाल, डा0 वंदना चंद, एसयूओ दीपांशु, यूओ योगिता प्रथोली, यूओ अंकित फर्त्याल, सीक्यूएम हिमांशु चंद, नितिन चौबे, हिमांशु जोशी, भावना ओली, छात्र संघ उपाध्यक्षा अग्रिमा पुनेठा सहित अन्य कैडेट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कैडेट हिमांशी बोहरा एवं अंजलि शाह ने किया।

जरूरी खबरें