रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट में सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए पुलिस कप्तान के निर्देश पर वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू
लोहाघाट में सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू
एस पी चंपावत ने लोहाघाट में यातायात को सुचारू एवं सुरक्षित बनाए जाने के उद्देश्य से पूर्व में स्टेक होल्डर्स के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गई थी। उक्त गोष्ठी में प्राप्त सुझावों के क्रम में ,आज एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा स्वयं कस्बा लोहाघाट का पैदल भ्रमण कर यातायात स्थिति का अवलोकन किए जाने के उपरांत, यातायात व्यवस्था को और अधिक सुरक्षित सुगम व प्रभावी बनाने हेतु जयंती भवन तिराहा से मीना बाजार तक वन-वे व्यवस्था लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है । जिसके संबंध में आवश्यक आदेश निम्नलिखित है।
1. जयंती भवन तिराहा से मीना बाजार तक वन-वे व्यवस्था के दौरान समस्त चार पहिया वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
2. हथरंगिया तिराहा, एसडीएम तिराहा एवं मीना बाजार की ओर से आने वाले समस्त चार पहिया वाहन वाया जयंती भवन तिराहा होकर प्रस्थान करेंगे।
3. मीना बाजार से जयंती भवन तिराहा के मध्य, वन-वे व्यवस्था के दौरान सड़क के किनारे किसी भी प्रकार का चार पहिया वाहन खड़ा करना प्रतिबंधित रहेगा।
4. दो पहिया वाहनों पर वन-वे व्यवस्था लागू नहीं होगी।
5. वन-वे व्यवस्था का समय प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक रहेगा।
6. स्कूल समय में, पूर्व की भांति खेतीखान चौराहे से जयंती भवन तिराहा के मध्य वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी।
🔹उक्त व्यवस्था दो चरणों (Stages)में लागू की जाएगी।
🔹उक्त वन-वे व्यवस्था दिनांक 18.12.2025 से 31.12.2025 तक (14 दिवस) लागू रहेगी। इस अवधि के दौरान आम जनमानस को वन-वे व्यवस्था के संबंध में जागरूक किया जाएगा ।
🔹इसके उपरांत दिनांक 01.01.2026 को स्टेक होल्डर्स के साथ गोष्ठी आयोजित की जाएगी। गोष्ठी में प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों के आधार पर वन-वे व्यवस्था को स्थायी रूप से लागू किए जाने के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।
*अपील* जनपद पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि यातायात व्यवस्था बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करें । यातायात नियमों का पालन कर यातायात को सुचारू बनाने , सुगम व सुरक्षित यातायात बनाने में पुलिस का सहयोग करें।