: लोहाघाट:पासम में लकड़ी के गिल्टे की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत एक गंभीर ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया घटना का जिम्मेदार

पासम में लकड़ी के गिल्टे की चपेट में आने से मासूम की दर्दनाक मौत एक गंभीर ग्रामीणों ने वन विभाग को बताया घटना का जिम्मेदार
चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पासम गांव के सैला तोक से एक दुखद घटना सामने आ रही है जहां सड़क किनारे वन विभाग के द्वारा काटे गए लकड़ी के गिल्टे की चपेट में आने से नितेश चंद( 9) पुत्र नारायण चंद की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है तथा मनोज चंद (10) पुत्र हयाद चंद गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर लोहाघाट तहसीलदार जगदीश नेगी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली वही आनन फानन में ग्रामीण घायल बच्चे को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए जहां सीएमओ डॉक्टर देवेश चौहान व डॉक्टर दीक्षा के द्वारा घायल बच्चे का इलाज किया गया सीएमओ डॉक्टर देवेश चौहान ने घायल बच्चे को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए गए डॉक्टर दीक्षा ने बताया घायल बच्चे की कमर में गंभीर चोटे आई जिसका प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है वही पासम के ग्राम प्रधान प्रशासक चंद्रकांत तिवारी व ग्रामीणों ने घटना की जानकारी देते हुए बताया बुधवार शाम 5:00 बजे दोनों बच्चे अपने घर के ऊपर खेल रहे थे तभी वन विभाग के द्वारा सड़क किनारे काट कर रखे गए चीड़ की लकड़ी के गिल्टे उनके ऊपर जा गिरे जिससे एक बच्चे की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई तथा एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया
वही ग्राम प्रधान प्रशासक चंद्रकांत तिवारी व ग्रामीणों ने घटना के लिए वन विभाग को जिम्मेदार बताया है उन्होंने कहा बीते दिनों हुई बारिश से पेड़ सड़क में जा गिरा था वन विभाग के द्वारा पेड़ को काटकर लापरवाही से एकदम सड़क के किनारे रख दिया गया जो आज मिट्टी धसने से अचानक नीचे खेल रहे बच्चों के ऊपर जा गिरा जिस कारण यह दुखद घटना हुई है ग्रामीणों ने वन विभाग व प्रशासन से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने तथा घटना के जिम्मेदार बन कर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है दुर्घटना में मारा गया बच्चा कक्षा चार का छात्र है वही इस घटना से परिवार व गांव में कोहराम मच गया बच्चे की मां बेसुध पड़ी है
दुर्घटना की सूचना मृतक बच्चे के पिता को दे दी गई है जो पंजाब से घर को वापस आ रहे हैं वही लोहाघाट रेंजर दीप जोशी ने कहा विभाग द्वारा रोड को खोलने के लिए पेड़ के गिल्टे बनाकर सड़क किनारे रख दिए गए थे उन्होंने कहा ग्रामीणों के आरोप निराधार हैं वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है तहसीलदार नेगी ने बताया दुर्घटना में मारे गए बच्चे के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेज दिया गया है वही प्रभारी डीएम जयवर्धन शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए घायल बच्चों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए इस दौरान ग्राम प्रधान प्रशासक मोहन सिंह, आनंद सिंह, गिरीश सिंह ,हेमचंद सहित कई ग्रामीण अस्पताल में मौजूद रहे घायल के उपचार में वार्ड बॉय भास्कर गढ़कोटी, विक्रम, नर्सिंग ऑफिसर खुशबू बोहरा, हिमांशी, बबीता, पुष्पा शामिल रहे


