Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

चंपावत:बिरगुल में तेंदुए ने स्कूटी सवार विद्युत लाइनमैन को किया घायल

चंपावत:ठंड को देखते हुए डीएम ने जिला चिकित्सालय चम्पावत का देर शाम किया निरीक्षण

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : पौड़ी: गुलदार ने एक व्यक्ति का उतारा मौत के घाट आक्रोशित ग्रामीणों ने वन कर्मियों को कार्यालय में किया बंद।

Laxman Singh Bisht

Thu, Dec 4, 2025

पौड़ी: गुलदार ने एक व्यक्ति का उतारा मौत के घाट आक्रोशित ग्रामीणों ने वन कर्मियों को कार्यालय में किया बंद।

डीएम स्वामी भदोरिया पहुंची मौके पर। गुलदार को नष्ट करने के दिए निर्देशउत्तराखंड के पौड़ी जिले के गजल्ड गांव में आज गुरुवार सुबह गुलदार ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसकी जान ले ली। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी और गढ़वाल डीएफओ को तुरंत मौके पर बुलाने की मांग की। इसी बीच स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी के पहुंचने पर ग्रामीणों ने ज़ोरदार विरोध किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। ग्रामीणों ने विधायक से वन मंत्री सुबोध उनियाल और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कराने की मांग की, लेकिन फोन न उठने पर गुस्सा और बढ़ गया।आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर विरोध शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि लगातार हो रहे गुलदार हमलों पर विभाग कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा और हर बार निचले कर्मचारियों को भेजकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया जाता है।ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी जब तक जिलाधिकारी और गढ़वाल डीएफओ मौके पर नहीं पहुंचते, वन विभाग के कर्मचारियों को नहीं छोड़ा जाएगा।स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए जिलाधिकारी स्वामी एस. भदौरिया मौके पर पहुंचीं और हालात को संभालने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके सामने सड़क पर लेटकर जाम भी लगा दिया।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि गुलदार को नष्ट करने के लिए शूटर भेज दिए गए हैं, और मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। आश्वासन के बाद ग्रामीण धीरे-धीरे शांत हुए और हालात सामान्य होने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने बन कर्मियों को कमरे से बाहर निकाला।

जरूरी खबरें