: टनकपुर के किरोड़ा नाले में बहा बाइक सवार लोगों ने बचाई जान
टनकपुर के किरोड़ा नाले में बहा बाइक सवार लोगों ने बचाई जान
जनपद के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बरसात के चलते टनकपुर पूर्णागिरी मार्ग पर पड़ने वाला किरोड़ा नाला आया उफान परनाला पार करने की कोशिश मैं आज शाम एक बाइक सवार नाले में बह गया जिसे बमुश्किल स्थानीय लोगों द्वारा बचाया गयाटनकपुर पूर्णागिरी मार्ग के बीच में पड़ने वाले किरोड़ा नाले को पार करने के लिए कोई पुल नहीं बना हुआ है जिसके चलते नाले को रपटे के माध्यम से पार किया जाता है ऐसे में पानी आने पर नाला पार करने की कोशिश करने वाले बहाव की चपेट में आ जाते हैं
लंबे समय से स्थानीय ग्रामीण लोग खिरोड़ा नाले पर पुल बनाए जाने की मांग कर रहे हैं स्थानीय लोगों के अनुसार पुल ना होने के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक को बरसात के समय जान हथेली पर रखकर नाला पार करना पड़ता है।

