रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पिथौरागढ़:केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने आदि कैलाश के किए दर्शन।

केंद्रीय मंत्री ने हिमवीरों का उत्साह बढ़ाते हुए अपने हाथों से खिलाई मिठाई। कहा शिव की नगरी है अद्भुत।
सीमा में मौजूद सेना के जवानों को प्रधानमंत्री ने दी है खुली छूट :जेपी नड्डाकेंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा रविवार को आदि कैलाश के दर्शन करने उत्तराखंड की पिथौरागढ़ जिले की चीन सीमा में पहुंचे। जेपी नड्डा ने आदि कैलाश के दर्शन किए। कहा शिव की नगरी अद्भुत है इसलिए उत्तराखंड देवभूमि है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद उनकी भी दिली इच्छा थी कि वह आदि कैलाश जाकर भगवान महादेव के दर्शन करें। आज उनकी यह इच्छा महादेव के आशीर्वाद से पूर्ण हो गई है। कहा उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। दर्शनों के बाद केंद्रीय मंत्री नड्डा ने हिमवीरों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें अपने हाथों से मिठाइ खिलाई।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हिमवीरों से बातचीत की।
कहा हमारे सजग आईटीबीपी के हिमबीर देश की रक्षा के लिए इन विषम परिस्थितियों में तैनात है ।जिनकी जितनी भी सराहना की जाए वह कम है ।आज इन्हीं जवानों की बदौलत हमारा देश चैन की नींद सोता है। कहा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा देश की सुरक्षा के लिए सीमा में तैनात सेना के जवानों को खुली छूट दी गई है जिसका उदाहरण ऑपरेशन सिंदूर है। केंद्रीय मंत्री ने आदि कैलाश यात्रा में तीर्थ यात्रियों के लिए दी गई बेहतर सुविधा के लिए सीएम धामी की सराहना की कहा।पांच साल बाद मोदी सरकार कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू करने जा रही है। केंद्रीय मंत्री रंग संस्कृति में रंगे नजर आए इस दौरान आईटीबीपी के द्वारा केंद्रीय मंत्री का भव्य स्वागत किया गया अपने बीच नड्डा को पाकर जवान काफी खुश नजर आए।
जवानों ने कहा जब देश के प्रधानमंत्री व मंत्री उनके बीच आते हैं तो उनका हौसला दुगना हो जाता है।आदि कैलाश के दर्शन करने के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ केंद्रीय सड़क राज्य मंत्री अजय टम्टा, पशुपालन मंत्री सौरभ बहगुणा, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, भाजपा जिला अध्यक्ष गिरीश जोशी, विधायक बिशन सिंह चुफाल, डीएम विनोद गिरि, एसपी रेखा यादव के साथ-साथ आईटीबीपी के इंजीनियर गौरव कुमार, मनमोहन सिंह व आईटीबीपी के जवान मौजूद रहे।