रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : मां झुमाधुरी महोत्सव की तैयारी हुई तेज 28 अगस्त को होगा शुभारंभ 31 अगस्त को निकलेंगे देवी रथ ।

पाटन पाटनी ,रायकोट कुवर व महर गांव के सहयोग से होता है भव्य झूमाधूरी महोत्सव
हजारों की तादात में पहुंचते हैं श्रद्धालु।लोहाघाट के प्रसिद्ध जय मां झूमाधुरी नंदाअष्टमी महोत्सव की तैयारियां तेज हो गई है। झूमाधूरी महोत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी ने बताया गुरुवार 28 अगस्त को महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर अपराह्न 2:00 बजे रा0 प्राथमिक विद्यालय पाटन पाटनी से महोत्सव स्थल तक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, 3:00 बजे महोत्सव का शुभारंभ किया जाएगा
तथा रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। 29 अगस्त को प्रातः 11:00 से खेलकूद ,सामान्य ज्ञान ,भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा रात्रि में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे तथा शनिवार 30 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे क्रॉस कंट्री दौड़ और 11:00 बजे से खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा तथा शाम 4:00 बजे इनामी कूपन लकी ड्रा निकाले जाएंगे तथा रात्रि में मां झूमाधूरी मंदिर में रात्रि जागरण होगा।
महोत्सव कमेटी अध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी ने कहा महोत्सव के अंतिम दिन रविवार 31 अगस्त को पाटन पाटनी राइकोट महर व कुंवर गांव से विशाल देवी रथ यात्राएं मां झूमाधूरी मंदिर तक निकाली जाएगी जो महोत्सव का आकर्षण का केंद्र होगा तथा विशाल मेले का आयोजन किया जाएगा महोत्सव को लेकर युवाओं की तरह मां के दरबार को रंग रोगन कर चमकाया गया है। महोत्सव कमेटी अध्यक्ष ने बताया महोत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर
जिलाधिकारी चंपावत व एसपी चंपावत से कमेटी के द्वारा मुलाकात की गई जिसमें प्रशासन के द्वारा पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है।कहा इनके अलावा क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी व नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत,चंपावत पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रेमा पांडे के साथ-साथ अन्य
जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं को महोत्सव में आने का आमंत्रण दिया गया है। कहा महोत्सव को सफल बनाने के लिए कमेटी के अलावा पाटन राइकोट महर वह कुंवर गांव के युवा जी जान से जुटे हुए हैं ।उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील की है।