: लोहाघाट:जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट में 6 साल बाद प्राचार्य की हुई तैनाती

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट में 6 साल बाद प्राचार्य की हुई तैनाती
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान( डायट) लोहाघाट में आखिर शासन ने 6 साल के बाद प्राचार्य की नियुक्ति कर दी है रविवार को डायट प्रवक्ता कमल गहतोड़ी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया लगभग 6 साल से संस्थान प्राचार्य विहीन चल रहा था लेकिन शासन ने डायट डीडीहाट के हरक राम कोहली को डायट लोहाघाट के प्राचार्य के पद पर नियुक्ति किया है जो इसी हफ्ते अपना पदभार ग्रहण करेंगे गहतोड़ी ने बताया स्थाई प्राचार्य की तैनाती होने से संस्थान की प्रशासनिक एवं अकादमी व्यवस्थाएं सुधरेंगी
तथा डी एल एड के अध्यनरत विद्यार्थियों को भी अपना प्रशिक्षण पूरा करने में हर प्रकार की सुविधा मिलने की उम्मीद है वहीं क्षेत्र के लोगों ने डायट में प्राचार्य की तैनाती होने पर खुशी जताई है

