Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:2 हफ्ते बाद भी सही नहीं हुई लोहाघाट अस्पताल की एक्स रे मशीन मरीज परेशान।

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

: गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश किया टॉप 500 से 500 अंक किए प्राप्त इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पियूष तथा हल्द्वानी की कंचन जोशी संयुक्त रूप से रही टॉपर पर

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 30, 2024
गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने हाई स्कूल परीक्षा में प्रदेश किया टॉप 500 से 500 अंक किए प्राप्त इंटरमीडिएट में अल्मोड़ा के पियूष तथा हल्द्वानी की कंचन जोशी संयुक्त रूप से रही टॉपर पर रामनगर..विद्यालय शिक्षा परिसर उत्तराखंड द्वारा आज हाई स्कूल हुए इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित किया गया है बोर्ड के सभापति द्वारा परिषद कार्यालय सभागार में उक्त परीक्षाफल की घोषणा की है. वर्ष 2024 में हाई स्कूल परीक्षा फल 89.14 प्रतिशत रहा जिसमें जिसमें बालकों का 85.59. बालिकाओं का 92.54 प्रतिशत प्रतिशत परीक्षाफल रहा हाईस्कूल में जेबीएसजी गंगोलीहाट (पिथौरागढ़ )की छात्रा प्रियांशी रावत ने 500 अंक में से 500 अंक प्राप्त कर 100% अंक प्राप्त करते हुए प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठ सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा ने 500 में से 498 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इंटरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2024 में 82.63 प्रतिशत रहा जिसमें 78.97 प्रतिशत प्रतिशत बालकों का तथा 85.96 बालिकाओं का रहा इंटरमीडिएट में विवेकानंद इस रानी धारा रोड अल्मोड़ा के छात्र पीयूष खोलिया प्रदेश की श्रेष्ठ सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया जबकि एचजीएस एसबीएम इस कुसुमखेड़ा हल्द्वानी की छात्रा कंचन जोशी ने 500 में से 498 प्रतिशत अंक प्राप्त किया जबकि एपिक जवाहर नगर रुद्रप्रयाग के छात्र अंशुल नेगी ने 500 में से 495 अंक प्राप्त किया.

जरूरी खबरें