Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : draft titleचंपावत में मंडुवा और झंगोरा की खरीद शुरू, किसानों के लिए क्रय केंद्र खोलकर उचित मूल्य सुनिश्चित

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 7, 2025

.चंपावत में मंडुवा और झंगोरा की खरीद शुरू, किसानों के लिए क्रय केंद्र खोलकर उचित मूल्य सुनिश्चितजिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि स्टेट मिलेट मिशन योजना 2025 के अंतर्गत, खरीफ सत्र 2025-26 में किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए खरीद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।उत्तराखंड राज्य की शीर्ष सहकारी संस्था, उत्तराखण्ड राज्य सहकारी संघ लि. (यूसीएफ), के माध्यम से सहकारी समितियों द्वारा दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों से मंडुवा, झंगोरा और अन्य मिलेट उत्पाद खरीदे जा रहे हैं।जिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि जनपद चम्पावत में मंडुवा, झंगोरा और अन्य उत्पादों के लिए क्रय केंद्र 01 अक्टूबर 2025 से खोल दिए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष प्रचार-प्रसार की कमी के कारण कई किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाया था। इस वर्ष यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि योजना की जानकारी अधिक से अधिक किसानों तक पहुँच सके।

इस योजना के तहत किसान अपने उत्पाद मंडुवा, झंगोरा, सोयाबीन, चौलाई, राजमा आदि बेचकर उचित मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। जिलाधिकारी ने सभी कृषकों से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाएँ और अपने उत्पाद सहकारी क्रय केंद्रों पर बेचकर अपनी आय सुनिश्चित करें।

जिला सहायक निबंधक, सहकारी समिति प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मिलेट मिशन योजना अंतर्गत कुल 22 क्रय केंद्रों की सूची निम्नलिखित है: चम्पावत बहु० साधन सहकारी समिति लि., कोट अमोडी बहु० साधन सहकारी समिति लि., हस्तोला बहु० साधन सहकारी समिति लि., धूरा बहु० साधन सहकारी समिति लि., सीमियां बहु० साधन सहकारी समिति लि., मंच बहु० साधन सहकारी समिति लि., सिप्टी बहु० साधन सहकारी समिति लि., चानमारी बहु० साधन सहकारी समिति लि., खतेड़ा बहु० साधन सहकारी समिति लि., धरमघर बहु० साधन सहकारी समिति लि., डुमडई बहु० साधन सहकारी समिति लि., दिगालीचौड़ बहु० साधन सहकारी समिति लि., बांजगांव बहु० साधन सहकारी समिति लि., रौलमेल बहु० साधन सहकारी समिति लि., देवीधूरा बहु० साधन सहकारी समिति लि., दूबड़ बहु० साधन सहकारी समिति लि., गोशनी बहु० साधन सहकारी समिति लि., चौड़ामेहता बहु० साधन सहकारी समिति लि., बाराकोट बहु० साधन सहकारी समिति लि., वल्सों बहु० साधन सहकारी समिति लि., इन्द्रपुरी बहु० साधन सहकारी समिति लि., बापरू बहु० साधन सहकारी समिति लि।

जरूरी खबरें