रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : उत्तराखंड की तेज तर्रार आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा।

उत्तराखंड की तेज तर्रार आईपीएस रचिता जुयाल ने दिया इस्तीफा।उत्तराखंड की तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल ने इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक रचिता जुयाल ने ये फैसला निजी कारणों के चलते लिया है । मामले पर अब राज्य सरकार को निर्णय लेना है। हालांकि आईपीएस अधिकारी के इस आवेदन पर अंतिम अनुमोदन केंद्र की ओर से होना है। हाल ही में पुलिस विभाग के दारोगा को रचिता जुयाल के एसपी विजिलेंस रहते ट्रैप किया गया था।जिसके बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ था।उत्तराखंड में 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल अपने इस्तीफे को लेकर चर्चाओं में हैं। सूत्रों के मुताबिक रचिता जुयाल ने कुछ दिन पहले ही इस्तीफे से जुड़ा आवेदन मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा था। इसके अलावा इसकी जानकारी पुलिस महानिदेशक को भी भेजी गई थी। जानकारी के मुताबिक आईपीएस रचिता जुयाल का यह फैसला पारिवारिक वजहों को कारण बताया गया है।विजिलेंस में रचिता ने बतौर एसपी काम कर रही थीं।उनके एसपी विजिलेंस रहते हुए लंबे समय बाद पहली बार किसी पुलिस विभाग के दारोगा को ट्रैप किया गया था। आईएसबीटी चौकी इंचार्ज को ट्रैप करने के बाद पुलिस विभाग में भी हड़कंप की स्थिति दिख रही थी। भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद न केवल विजिलेंस जांच पर लोगों का भरोसा बढ़ा था बल्कि सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति भी हाथों-हाथ ली जा रही थी।विजिलेंस में रचिता जुयाल के एसपी रहते कई कार्रवाई की गईं। ऐसी स्थिति में अचानक रचिता का इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है। हाल ही में विजिलेंस विभाग में भी कुछ बदलाव किए गए थे।इसमें एएसपी मिथिलेश कुमार का विजिलेंस से ट्रांसफर कर दिया गया था।इन दिनों विजिलेंस काफी तेजी से काम कर रही है।लगातार कई सरकारी कर्मचारियों की धर पकड़ भी हो रही थी। ऐसे में पहले अचानक विजिलेंस की टीम में बदलाव करना और इसके बाद अब रचिता जुयाल का इस्तीफा देना हर किसी को हैरान करने वाला है। इस संदर्भ में आईपीएस अधिकारी ने मुख्य सचिव को भी पत्र लिखा है। उन्होंने पारिवारिक कारणों के चलते इस्तीफा देने की बात कही है.