रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : जोर शोर से चल रहा है रीठा साहिब जोड़ मेला तीर्थ यात्रियों के लिए जगह-जगह लगे लंगर हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं

जोर शोर से चल रहा है रीठा साहिब जोड़ मेला तीर्थ यात्रियों के लिए जगह-जगह लगे लंगर
हजारों की संख्या में पहुंच रहे हैं श्रद्धालु ।लोहाघाट।चंपावत जिले में सिखों के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रीठा साहिब में तीन दिनी जोड़ मेला चल रहा है। जोड़ मेले में देश के कोने-कोने व विदेश से हजारों की संख्या में सिख तीर्थ यात्री रीठा साहिब पहुंचकर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर रहे हैं । तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रास्ते में जगह-जगह लंगर लगाए गए हैं । लोहाघाट के खूना बोरा में बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश की संगत के द्वारा लंगर लगाया गया है ।जहा रीठा साहिब आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए चाय पानी व नाश्ते की व्यवस्था की गई है , सिख संगत के युवा विक्की मलवई,गगन चीमा ने बताया बिलासपुर की सिख संगत के द्वारा आपसी सहयोग से प्रतिवर्ष रीठा साहिब जोड़ मेले में आने वाले यात्रियों के लिए लंगर लगाया जाता है।
इस बार भी जोड़ मेले में लंगर लगाया गया है ।जहा बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री आ रहे है।बताया रीठा साहिब मार्ग में चार से पांच लंगर वर्तमान में लगे हुए है। कहां तीर्थ यात्रियों की सेवा करने में काफी आनंद आता है। सिख संगत ने सहयोग के लिए लोहाघाट पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा को धन्यवाद दिया कहा लंगर लगाने के लिए पेयजल की व्यवस्था पालिका अध्यक्ष के द्वारा की गई है । लंगर में जगजीत सिंह, गुरप्रीत, निर्मल सिंह ,जसविंदर सिंह आदि के द्वारा सहयोग किया जा रहा है।