रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रुद्रपुर :लुटेरी दुल्हन हिना गिरफ्तार अमीरों को प्रेम जाल में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल ।

रुद्रपुर में लुटेरी दुल्हन हिना गिरफ्तार अमीरों को प्रेम जाल में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल50 से अधिक लोगों को बना चुकी है शिकार।अपने रूप जाल मे पैसे वाले लोगों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाली एक लुटेरी दुल्हन हिना रावत को आज रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ये लुटेरी दुल्हन पैसे वाले युवकों को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाती थी, और उसके बाद शारीरिक संबंध बनाना और झूठी शादी कर पैसे ऐंठने, वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का काम करती थी। पुलिस ने आरोपी युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और तत्काल से गिरफ्तार कर लिया है।ब्लैकमेंलर युवती ने इस बार खुद को हाईकोर्ट का वकील बताकर युवक को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसके बाद ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख रूपये ले लिए। मामला यहीं पर ही खत्म नहीं हुआ। वह युवती युवक से प्रेम विवाह का नाटक कर उसके घर में रहने लगी। फिर 30 लाख की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने लगी। युवक से लाखों के जेवर भी हड़प लिए। युवक की फरियाद पर एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी युवती के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भूरारानी रोड रुद्रपुर निवासी एक युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके माता-पिता का स्वर्गवास हो चुका है और उसकी बहनों का विवाह भी हो चुका है। वह परिवार का अकेला व्यक्ति है। उसने कुछ माह पूर्व अपनी कृषि भूमि बेची है। 2 मई को उसके मोबाईल पर व्हाट्सएप्प कॉल आयी, जिसने स्वयं को अंकिता शर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट नैनीताल बताते हुए कहा कि वह अपने क्लाइंट को फोन कर रही थी, आपको गलती से लग गया है। उसके बाद वह उससे व्हाट्स एप्प पर चैटिंग करने लगी और धीरे-धीरे उसे अपने जाल में फंसा लिया। दीपक का कहना है कि उसे सड़क के किनारे स्टील की ग्रीलिंग का ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख रूपये धोखाधडी से हड़प लिये और 30 लाख रूपये और मांग रही है। उसके साथ प्रेम का नाटक करते हुए 27 मई को पिपलिया मन्दिर सकैनिया गदरपुर में विवाह का नाटक किया और उसके घर आकर रहने लगी।पीड़ित के मुताबिक इसके बाद से वह लगातार धमकी दे रही है कि तुम्हारे साथ नहीं रहूंगी। 30 लाख रूपये दे दो, नहीं तो तुम्हें फंसा दूंगी। आरोप है कि 5 जून को शाम को उक्त अंकिता शर्मा उसे धमकाते हुए कहने लगी कि 30 लाख रूपये दो, नहीं तो मैं तुम्हारा मर्डर करवा दूंगी और या वो खुद आत्महत्या कर लेगी। जिसपर सूचना पुलिस को दी, तो पता चला कि जिस लड़की ने अंकिता शर्मा एडवोकेट हाईकोर्ट नैनीताल बनकर उसके साथ विवाह करने का नाटक किया है वह एक ब्लैकमेलर व स्कैमर महिला है और उसका सही नाम हिना रावत पुत्री बलवन्त सिंह रावत, निवासी भीमनगर खरमासा कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर है। युवती जिले में ही कई लोगों के विरूद्ध झूठे आरोप में मुकदमें लिखवा कर ब्लैकमेल कर चुकी है। अब पुलिस ने आरोपी हिना रावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया और पूरे मुकदमे की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी हिना रावत पर पर कई मुकदमे दर्ज हैं और युवती 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुकी है।