Tuesday 23rd of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:31 व क्रिसमस पर देर रात तक बजाया डीजे तो पुलिस कार्रवाई के लिए रहे तैयार।

चंपावत:बरेली में होने वाले 30 वे उत्तरायणी मेले को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू। सीएम धामी करेंगे शुभारंभ

लोहाघाट:न्यायमूर्ति एन कोटेश्वर सिंह ने आईटीबीपी के जवानों एवं सेवानिवृत्ति जवानों से किया संवाद। बढ़ाया हौसला।

रुद्रपुर:साइकिलिंग में ओलंपिक मेडल को बनाए लक्ष्य : रेखा आर्या

लोहाघाट: राईकोट महर में जन सहयोग से मां झूमाधुरी व भूमिया देवता के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुरू ।

: लोहाघाट:विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट में हुई विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक प्रबंधन समिति अध्यक्ष ने सुनी अभिभावकों की समस्या

Laxman Singh Bisht

Wed, Feb 28, 2024
विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट में हुई विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक बुधवार को लोहाघाट के विवेकानंद विद्या मंदिर में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।आयोजित बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सतीश चंद्र खर्कवाल ने विवेकानंद विद्या मंदिर विद्यालय लोहाघाट के विकास को लेकर अभिभावकों की विभिन्न समस्याओं एवं सुझावों को सुना और जल्द निराकरण का भरोसा दिया। खर्कवाल ने मौजूद अभिभावकों से बच्चों की किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी देने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि विद्या मंदिर लोहाघाट के विभिन्न छात्र छात्रा आज देश विदेशों में विभिन्न पदों में सेवा दे रहे हैं और यह सब बच्चों के स्कूली जीवन में शुरू किए अनुशासन से संभव हुआ है। अध्यक्ष सतीश खर्कवाल ने अभिभावकों से कहा कि घर में भी बच्चे को पठन पाठन का उपयुक्त वातावरण देना ज़रूरी है जिससे बच्चा अपना समय उपयोगी कार्य में लगा सके। खर्कवाल ने कहा कि प्रति वर्ष बोर्ड एग्जाम में विद्यालय के बच्चे मेरिट लिस्ट में स्थान बनाते आ रहे हैं जो यह बताता है कि विद्यालय में पठन पाठन का स्तर कितना अच्छा है।वही मौजूद अभिभावकों ने अपने पाल्यों से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं को बैठक में रखा।इस अवसर पर कुमाऊं संभाग निरीक्षक विद्या भारती सुरेशानंद जोशी,प्रबंधक कुंवर सिंह प्रथोली,प्रधानाचार्य चंद्र शेखर जोशी समेत विभिन्न शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।

जरूरी खबरें