: लोहाघाट:50 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी/ युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रैफ़र /युवाओं ने खाई में उतरकर बचाई जान

50 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रैफ़र युवाओं ने खाई में उतरकर बचाई जान
आज गुरुवार रात 9:00 बजे के लगभग लोहाघाट पुल्ला सड़क में डाइट लोहाघाट के पास बल्सो (चोमेल) से चंपावत जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई दुर्घटना में बल्सो (चोमेल) निवासी गोविंद सिंह पुत्र भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं प्रेम नगर के हाइडिल कॉलोनी के युवाओं ने जंगल में वाहन की लाइट जली देखी तो
सभी युवा दुर्घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल दुर्घटना स्थल में पहुंचे तथा अपनी जान की परवाह करे बगैर अंधेरे में खाई में उतरकर घायल को किसी तरह बाहर निकाला तथा 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया अस्पताल में डॉक्टर दीक्षा के द्वारा चिकित्सा स्टाफ के साथ घायल का उपचार किया गया डॉक्टर दीक्षा ने बताया दुर्घटना में घायल का पैर टूट गया है तथा सर पर गंभीर चोटे हैं
प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है दुर्घटना में घायल गोविंद सिंह अपने गांव बल्सो से होली गायन कर चंपावत अपने परिवार के पास लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हो गई किस्मत से युवाओं ने दुर्घटना को भाप लिया और उसकी जान बचा ली अन्यथा घायल रात भर खाई में पड़ा रहता घायल को खाई से निकालने में बालेंद्र बिष्ट, दिलीप सिंह सामंत, सुनील खर्कवाल ,जगदीश खर्कवाल ,गिरीश सग्टा,सुनील खर्कवाल ,सौरभ जोशी, आदि शामिल रहे
युवक के उपचार में वार्ड बॉय हिमांशु मेहरा, विक्रम बिष्ट, पीआरडी दीपक मेहता के द्वारा सहयोग किया गया वहीं घायल युवक की जान बचाने वाले युवाओं की लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है घायल युवक होली मनाने चेन्नई से अपने घर आया हुआ था
















