Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जू0 हा0 स्कूल शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी का गठन जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित पदाधिकारी को दिलाई शपथ।

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

: लोहाघाट:50 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी/ युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रैफ़र /युवाओं ने खाई में उतरकर बचाई जान

Laxman Singh Bisht

Thu, Mar 13, 2025
50 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी युवक गंभीर रूप से घायल हायर सेंटर रैफ़र युवाओं ने खाई में उतरकर बचाई जान आज गुरुवार रात 9:00 बजे के लगभग लोहाघाट पुल्ला सड़क में डाइट लोहाघाट के पास बल्सो (चोमेल) से चंपावत जा रही स्कूटी अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई दुर्घटना में बल्सो (चोमेल) निवासी गोविंद सिंह पुत्र भीम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं प्रेम नगर के हाइडिल कॉलोनी के युवाओं ने जंगल में वाहन की लाइट जली देखी तो सभी युवा दुर्घटना की आशंका को देखते हुए तत्काल दुर्घटना स्थल में पहुंचे तथा अपनी जान की परवाह करे बगैर अंधेरे में खाई में उतरकर घायल को किसी तरह बाहर निकाला तथा 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया अस्पताल में डॉक्टर दीक्षा के द्वारा चिकित्सा स्टाफ के साथ घायल का उपचार किया गया डॉक्टर दीक्षा ने बताया दुर्घटना में घायल का पैर टूट गया है तथा सर पर गंभीर चोटे हैं प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है दुर्घटना में घायल गोविंद सिंह अपने गांव बल्सो से होली गायन कर चंपावत अपने परिवार के पास लौट रहा था तभी यह दुर्घटना हो गई किस्मत से युवाओं ने दुर्घटना को भाप लिया और उसकी जान बचा ली अन्यथा घायल रात भर खाई में पड़ा रहता घायल को खाई से निकालने में बालेंद्र बिष्ट, दिलीप सिंह सामंत, सुनील खर्कवाल ,जगदीश खर्कवाल ,गिरीश सग्टा,सुनील खर्कवाल ,सौरभ जोशी, आदि शामिल रहे युवक के उपचार में वार्ड बॉय हिमांशु मेहरा, विक्रम बिष्ट, पीआरडी दीपक मेहता के द्वारा सहयोग किया गया वहीं घायल युवक की जान बचाने वाले युवाओं की लोगों के द्वारा सराहना की जा रही है घायल युवक होली मनाने चेन्नई से अपने घर आया हुआ था

जरूरी खबरें