: लोहाघाट : बलाई पुल के पास स्कॉर्पियो व स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे सवार
लोहाघाट बलाइ पुल के पास स्कॉर्पियो व स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त बाल बाल बचे सवार पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी
मंगलवार रात 9:00 बजे के लगभग लोहाघाट से चंपावत की ओर जा रही स्कार्पियो नंबर uk03b 0500 लोहाघाट चंपावत एनएच में बलाई पुल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 30 मीटर नीचे बलाइ गधेरे में जा गिरी दुर्घटना में वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है वहीं स्कॉर्पियो में कितने लोग सवार थे अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है पुलिस जानकारी जुटाने में लगी हुई है दुर्घटना के बाद वाहन सवार अपने घर को चला गया जिस कारण दुर्घटना में वाहन सवार को कितनी चोट लगी है इसका पता नहीं चल पाया 112 कर्मियों के द्वारा घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया गया
वही पुलिस वाहन में सवार लोगों का पता लगा रही है पुलिस के मुताबिक वाहन चंपावत निवासी कमल सिंहS/O मोहन सिंह का बताया जा रहा है जो खुद ही वाहन चला रहा था पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं इसी जगह से एक स्कूटी सवार अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित गधेरे में जा गिरा उसको भी मामूली चोटे आई है कुल मिलाकर एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई

