Thursday 25th of December 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:वंचित राज्य आंदोलनकारियो को राज्य आंदोलनकारी का दर्जा देने की उठी मांग।

लोहाघाट:राजनीति में शालीनता के प्रतीक थे अटल जी -शशांक पाण्डेय

चंपावत:ग्राम पंचायत डंडा बिष्ट में जल्द दूर होगी पथ प्रकाश की व्यवस्था ग्राम पंचायत की बैठक में विभिन्न प्रस्तावों प

लोहाघाट के विभिन्न विद्यालय में धूमधाम से मनाई गई स्व0 इंद्रमणि बडोनी जन्म जयंती।

लोहाघाट:स्व0 इंद्रमणि बडोनी के जन्मदिन पर नमामि गंगे पुस्तक का हुआ विमोचन

: लोहाघाट:पासम दुर्घटना की एसडीएम ने की जांच लकड़ी के गिल्टे की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई थी मौत एक गंभीर रूप से हुआ था घायल

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 7, 2025
पासम दुर्घटना की एसडीएम ने की जांच लकड़ी के गिल्टे की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई थी मौत एक गंभीर रूप से हुआ था घायल 5 मार्च 2025 को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पासम गांव के सैला तोक में वन विभाग द्वारा सड़क किनारे रखे गए लकड़ी के गिल्टे के लुढ़कने से घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए थे जिसमें नितेश चंद (9)पुत्र नारायण चंद  की मौके पर मौत हो गई थी तथा मनोज चंद (10) पुत्र हयात चंद की रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई थी जिसका वर्तमान में ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है दुर्घटना में ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना का जिम्मेदार बताया था तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गई थी मामले का प्रभारी डीएम चंपावत जयवर्धन शर्मा ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर को घटना की जांच के निर्देश दिए थे डीएम के निर्देश पर आज शुक्रवार को एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर दुर्घटना की जांच करने पासम पहुंची तथा दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के कारणों की जांच की एसडीएम के द्वारा परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने के साथ-साथ सड़क किनारे रखे लकड़ी के गिल्टो को देखने के साथ साथ जिस गिल्टे से दुर्घटना हुईं थी उसकी जांच की एसडीएम नितेश डांगर ने बताया घटना की गहनता से जांच की गई है तथा जो भी तथ्य सामने आए है उसकी जल्द  रिपोर्ट डीएम चंपावत को सौप दी जाएगी सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वन विभाग के द्वारा लकड़ी के गिल्टो को सड़क किनारे खतरनाक जगह पर लापरवाही से रखा गया था अब यह तो जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर ही पता चलेगा दुर्घटना का जिम्मेदार कौन पर घटना में एक घर का चिराग बुझ गया तो एक जिंदगी के लिए अस्पताल में जूझ रहा है वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इस दौरान तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी, पेसकार ललित खोलिया, ग्राम प्रधान प्रशासक चंद्रकांत तिवारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे

जरूरी खबरें