: लोहाघाट:पासम दुर्घटना की एसडीएम ने की जांच लकड़ी के गिल्टे की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई थी मौत एक गंभीर रूप से हुआ था घायल

पासम दुर्घटना की एसडीएम ने की जांच लकड़ी के गिल्टे की चपेट में आने से एक बच्चे की हुई थी मौत एक गंभीर रूप से हुआ था घायल
5 मार्च 2025 को लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत पासम गांव के सैला तोक में वन विभाग द्वारा सड़क किनारे रखे गए लकड़ी के गिल्टे के लुढ़कने से घर के बाहर खेल रहे दो बच्चे इसकी चपेट में आ गए थे जिसमें नितेश चंद (9)पुत्र नारायण चंद की मौके पर मौत हो गई थी तथा मनोज चंद (10) पुत्र हयात चंद की रीड की हड्डी में गंभीर चोट आई थी जिसका वर्तमान में ऋषिकेश एम्स में उपचार चल रहा है दुर्घटना में ग्रामीणों ने वन विभाग को घटना का जिम्मेदार बताया था तथा पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की गई थी मामले का प्रभारी डीएम चंपावत जयवर्धन शर्मा ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर को घटना की जांच के निर्देश दिए थे डीएम के निर्देश पर आज शुक्रवार को एसडीएम लोहाघाट नितेश डांगर दुर्घटना की जांच करने पासम पहुंची तथा दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के कारणों की जांच की एसडीएम के द्वारा परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ करने के साथ-साथ सड़क किनारे रखे लकड़ी के गिल्टो को देखने के साथ साथ जिस गिल्टे से दुर्घटना हुईं थी उसकी जांच की एसडीएम नितेश डांगर ने बताया घटना की गहनता से जांच की गई है तथा जो भी तथ्य सामने आए है उसकी जल्द रिपोर्ट डीएम चंपावत को सौप दी जाएगी सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना में वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है वन विभाग के द्वारा लकड़ी के गिल्टो को सड़क किनारे खतरनाक जगह पर लापरवाही से रखा गया था अब यह तो जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक होने पर ही पता चलेगा दुर्घटना का जिम्मेदार कौन पर घटना में एक घर का चिराग बुझ गया तो एक जिंदगी के लिए अस्पताल में जूझ रहा है वहीं घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इस दौरान तहसीलदार लोहाघाट जगदीश नेगी, पेसकार ललित खोलिया, ग्राम प्रधान प्रशासक चंद्रकांत तिवारी सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे
