Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम विशाल मेले का आयोजन

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 16, 2025

लोहाघाट में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम विशाल मेले का आयोजन

भंडारे के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़लोहाघाट मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम मची हुई सुबह से रिकेश्वर मंदिर व शीतला माता मंदिर में भक्तों का ताता लगा हुआ है ।रिकेश्वर मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज विशाल भंडारे के साथ समापन किया गया। हजारों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया ।नगर के रैन बसेरा मैदान में विशाल में मेले आयोजन किया गया है। जहा मुरादाबाद, बरेली ,किच्छा, बहेड़ी ,रुद्रपुर के साथ-साथ स्थानीय व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई हुई है। जहां हजारों लोगों के द्वारा मेले का आनंद उठाते हुए जमकर खरीदारी की जा रही है। महिलाओं, युवाओं,बच्चों के द्वारा मेले का भरपूर आनंद लिया जा रहा है ।अच्छी खरीदारी होने से व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं। दोपहर बाद नगर के एकता चौक के व्यापारियों की और भगवान कृष्ण और राधा की सुंदर झांकी निकाली जाएगी। नन्हे बच्चे भगवान कृष्ण व राधा के रूप में नजर आए। भंडारे में मातृशक्ति के अलावा मुख्य संयोजक नाथूराम राय, मुख्य यजमान सुरेश ढेक , दीवान पुजारी,राजू गढ़कोटी ,पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,हरीश मेहता, कीर्ति बगोली दीपक सूतेड़ी ,भैरव राय सहित कई लोगों के द्वारा सहयोग किया गया।

जरूरी खबरें