रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टनकपुर:सोशल मीडिया में झूठी पोस्ट डालकर श्रद्धालुओं को भयभीत करने का आरोपी बाराबंकी से गिरफ्तार

एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश सोशल मीडिया में झूठी खबर पोस्ट कर पूर्णागिरि मेले मे आने वाले श्रद्धालुओं को भयभीत करने वाले अभियुक्त को चंपावत पुलिस ने बाराबंकी, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है।12 मई को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्र मे सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म में DURGESH_RAJPUT 4490* नामक इंस्ट्रग्राम आई0डी0 से एक भ्रामक/झूठा वीडियो पोस्ट कर वायरल किया गया था जिसमें श्री माँ पूर्णागिरि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को जाम में फंसा हुआ व फायरिंग व खतरे की सायरन की आवाज सुनकर लोगो को भागते हुए दर्शाया गया है जबकि वास्तविकता में श्री मां पूर्णागिरि मेला क्षेत्र टनकपुर में इस प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई है। आरोपी का उद्देश्य सिर्फ भ्रामक सूचना फैलाकर श्री मां पूर्णागिरि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं में भय का माहौल उत्पन्न करना था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी चंपावत के निर्देश पर टनकपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए धारा 66 सूचना प्रौद्यौगिकी अधिनियम(आई0टी0 एक्ट) पंजीकृत कर जांच की गयी। जांच में पता चला इंस्टाग्राम एकाउन्ट होल्डर दुर्गेश राजपूत पुत्र सुरेश राजपूत, निवासी ग्राम बिठौरा, थाना रामनगर, जनपद, बाराबंकी, उत्तर प्रदेश का होना प्रकाश मे आया।पुलिस ने अभियुक्त के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु उ0नि0 तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त को बाराबंकी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा जारी है। एसपी चंपावत अजय गणपति ने जनता से अपील करते हुए कहा।सोशल मीडिया में किसी भी प्रकार की भ्रामक, झूठी, धार्मिक, साम्प्रदायिक सौहार्द को प्रभावित करने वाली पोस्ट शेयर, लाईक करना कानूनी रूप से दण्डनीय अपराध है। जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा लगातार इस प्रकार की पोस्ट करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे व्यक्तियों कें विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। अतः सभी से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया में किसी भी खबर की सत्यता को जॉचे बिना पोस्ट, लाईक तथा शेयर न करे।