Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टनकपुर:पहले शराब पीकर कार की छत में किया डिस्को बाद में पुलिस ने थाने में कराया भांगड़ा

Laxman Singh Bisht

Sun, May 18, 2025

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाना पड़ा युवकों को भारी। लोहाघाट का युवक भी शामिलचंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्र मे सार्वजनिक स्थान पर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने तथा वीडियो को फेसबुक में शेयर करने वाले चार युवकों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत जिले के टनकपुर रेलवे स्टेशन के पास चार युवकों द्वारा शराब के नशे में धुत होकर कार की छत में चढ़कर डांस कर हुड़दंग मचाया जा रहा था तथा हुरदंग का वीडियो बनाकर फेसबुक में शेयर किया गया। वीडियो का कोतवाली टनकपुर द्वारा संज्ञान लिया गया। एसपी चंपावत के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन मर्यादा के तहत घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए चंपावत पुलिस द्वारा चारों युवकों को साइबर सेल, सर्विलांस की मदद से ट्रेस कर उनके विरुद्ध धारा 81 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की साथ ही उन्हें भविष्य में इस प्रकार की हरकतें न करने की सख्त चेतावनी दी गई। चारों योग थाने में पुलिस से माफी मांगते हुए नजर आए।हुड़दंग मचाने पर पुलिस ने अंकुर राठौर पुत्र अमित कुमार निवासी वार्ड नंबर 9 टनकपुर ,अंकित टम्टा पुत्र राजेंद्र टम्टा निवासी गलचौड़ा लोहाघाट ,गौरव सक्सेना पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी वार्ड नंबर 5 टनकपुर तथा कपिल पाल पुत्र शंकर पाल निवासी घसियारा मंडी टनकपुर पर कार्यवाही की गई।

जरूरी खबरें