रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टनकपुर:मां पूर्णागिरि मेले मे श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार करने वाले वाहन चालक को पुलिस ने सिखाया सबक।

सोशल मीडिया में पड़े वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञानएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर आज 05 जून को भैरव मन्दिर क्षेत्र मे वाहन मैक्स संख्या UA03-5636 के चालक जाहिद पुत्र नत्थु मिय्या, निवासी वर्मालाइन, वार्ड न0-03, टनकपुर द्वारा वाहन में श्रद्धालुओ के साथ अभद्रता करने की घटना का विडियों सोशल मीडिया के माध्यम से प्रकाश में आने पर चेतन सिंह रावत, प्रभारी निरीक्षक, टनकपुर के निर्देश पर वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 1000/रू0 की चालानी कार्यवाही की गयी साथ ही भविष्य में श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता न करनेके निर्देश दिए गए।