: चंपावत:बाइक अनियंत्रित होने से शिक्षक 50 मीटर गहरी खाई में गिरा
चंपावत जिले की लड़ाबोरा सड़क पर पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते मलवा आने से मंगलवार को रा उ प्रा वि लडाबोरा के सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार विद्यालय आते समय लडाबोरा रोड में पड़े मलवे में उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और शिक्षक 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरे जिससे उनको काफी गम्भीर चोट आई। साथी शिक्षकों द्वारा उनको उपचार के लिए खटीमा ले जाया गया है वही ग्रामीणों के द्वारा संबंधित विभाग से जल्द से जल्द सड़क से मलवा हटाने की मांग करी गई है
