रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : टिहरी:कार के गहरी खाई में गिरने से दो शिक्षकों सहित तीन की दर्दनाक मौत।

टिहरी:कार के गहरी खाई में गिरने से दो शिक्षकों सहित तीन की दर्दनाक मौत।उत्तराखंड के टिहरी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों के दर्दनाक मौत हो गई सोमवार को टिहरी चंबा कोटी कॉलोनी मोटर मार्ग में जखचौरा तिराहे के पास एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई दुर्घटना में कर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर तत्काल एसडीआरएफ, 108 एम्बुलेंस, पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल रेस्क्यू किया गया।
सड़क से 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी कार अल्टो नं0 UK 07 FJ 2356 में 02 पुरुष व 01 महिला सवार थे, तीनों मौके पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने सभी मृतकों के शवों को खाई से बाहर निकाला । पंचनामा व पोस्टमार्टम व आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। वाहन में सवार तीनों व्यक्ति चम्बा से समन्डीधार तहसील घनसाली की ओर जा रहे थे।मर्तकों में विजय प्रकाश जगूडी पुत्र सुरेन्द्र दत्त जगूडी निवासी गुमानीवाला उम्र 37 वर्ष (स0अध्यापक रा0ई0का0 सेमन्डीधार तहसील घनसाली),सोनू पुत्र हरी राम निवासी मदनपुर, हसनपुर हरिद्वार।। उम्र 37 वर्ष (वाहन स्वामी/चालक स0अध्यापक रा0ई0का0 सेमन्डीधार तहसील घनसाली), मोनीता पत्नी सोनू निवासी मदनपुर हरिद्वार।