Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

: लोहाघाट:कैंटर की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत ओट लगाते समय हुआ हादसा

Laxman Singh Bisht

Sun, Feb 16, 2025
कैंटर की चपेट में आने से चालक की दर्दनाक मौत ओट लगाते समय हुआ हादसा लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मे संतोला (बाराकोट)के पास एक वाहन चालक ओट लगाने के दौरान अपने ही वाहन की चपेट में आने से हादसे का शिकार हो गया हादसे में चालक की दर्दनाक मौत हो गई बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद के मुताबिक शनिवार देर रात 9:30 बजे के लगभग गैरी( बाराकोट) निवासी कैंटर चालक पंकज कुमार पुत्र डिगर राम(30) टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था चालक के द्वारा अपने घर गैरी जाने के लिए कैंटर को संतोला में सड़क किनारे खड़ा किया उन्होंने बताया कैंटर से उतरकर पंकज ओट लगा रहा था तभी अचानक से कैंटर ढलान में आगे की ओर लुढ़क गया और चालक पंकज अपने कैंटर व सामने खड़े कैंटर के बीच दब गया जिसके चलते उसकी मौके पर मौत हो गई चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया आसपास के लोगों ने किसी तरह वाहन को पीछे कर पंकज को दोनों वाहनों के बीच से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी उन्होंने बताया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा 108 की मदद से चालक को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत् घोषित कर दिया है चौकी प्रभारी ने बताया आज रविवार को मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी मृतक के दो बच्चे हैं अचानक हुई इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है

जरूरी खबरें