Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

: लोहाघाट:झाड़ी में पड़ी बच्ची को पाल-पोषकर दिलाया ऊंचा मुकाम तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांति देवी ने /रीता गहतोड़ी के प्रयासो हुई सम्मानित

Laxman Singh Bisht

Sat, Mar 8, 2025
झाड़ी में पड़ी बच्ची को पाल-पोषकर दिलाया ऊंचा मुकाम तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांति देवी ने /रीता गहतोड़ी के प्रयासो हुई सम्मानित आज देश में धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है जिसमें अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली मातृ शक्ति को सम्मानित किया जा रहा है तो वही आज चंपावत जिले में भी धूमधाम के साथ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया तथा मातृशक्ति को सम्मानित किया था आज लोहाघाट के गोरखा नगर की एक ऐसी तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांति देवी को सम्मानित किया गया जो गुमनामी के अंधेरे में खो चुकी थी जिनको वर्ष 2014-15 में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया गया था जिसके बाद शासन प्रशासन के द्वारा उनकी कोई सुध नहीं ली गई ना ही किसी मंच में उन्हें सम्मानित किया गया वहीं लोहाघाट की तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता सामाजिक कार्यकर्ता रीता गहतोड़ी के प्रयासों से आज शांति देवी को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर डाइट लोहाघाट में सम्मानित किया गया रीता गहतोड़ी ने बताया गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली शांति देवी को आज से 20 वर्ष पूर्व लोहाघाट में एक नवजात बच्ची झाड़ियां में पड़ी हुई मिली जिसे वह उठाकर अपने घर लेकर आई बच्ची को घर लाने पर शांति को परिजनों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी तथा समाज के ताने भी सहने पड़े पर शांति देवी ने किसी की एक न सुनी तथा अपनी सगी बेटी की तरह उस बच्ची का पालन पोषण कर उसको पढ़ाया लिखाया रीता ने बताया शांति की मेहनत रंग लाई आज व बच्ची दिल्ली में एक स्कूल में दिव्यांग बच्चों को पढ़ा रही है कहा शांति के इस कार्य के लिए सरकार ने उन्हें 2014-15 में तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित किया था पर उसके बाद आज तक उनकी कोई सुध नहीं ली गई कहा शांति देवी आज बेहद सामान्य जीवन जीती है अस्पताल में मरीजों की सेवा करती हैं तथा गो पालन कर अपनी आजीविका चलाती है रीता ने कहा शांति देवी त्याग व ममता की मूर्ति है पर शासन प्रशासन के द्वारा इस प्रकार उनकी सुध न लेना काफी गंभीर विषय है वही आज तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता रीता ने सर्वप्रथम शांति देवी के घर जाकर उन्हें प्रणाम किया तथा जो सम्मान डाइट संस्थान के द्वारा उन्हें दिया जाना था उस सम्मान को शांति देवी को दिलाया गया रीता ने कहा आज उन्हें बेहद खुशी है कि गुमनाम तीलू रौतेली पुरस्कार विजेता शांति को सम्मानित किया गया जिसके लिए वह डाइट लोहाघाट को धन्यवाद देती है कहा शांति देवी जैसी महिलाएं समाज के लिए प्रेरणा श्रोत है तथा वास्तव में पुरस्कार की सच्ची हकदार है

जरूरी खबरें