: बाराकोट: पहाड़ी से गिरे से युवक के सव का लोहाघाट में किया गया अंतिम संस्कार पहाड़ी से गिरने से हुई दर्दनाक मौत परिवार का इकलौता सहारा था युवक लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की उठाई मांग
पहाड़ी से गिरे से युवक के सव का लोहाघाट में किया गया अंतिम संस्कार पहाड़ी से गिरने से हुई दर्दनाक मौत परिवार का इकलौता सहारा था युवक लोगों ने परिजनों को मुआवजा देने की उठाई मांग
[caption id="attachment_24221" align="alignnone" width="300"]
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के छीड़ाबास में एक युवक की शुक्रवार देर शाम पहाड़ी से फिसल कर गिरने से दर्दनाक मौत हो गई थी छीड़ावास निवासी महेंद्र कुमार अपने अन्य साथियों के साथ जानवरों को लेकर जंगल जा रहा था इस दौरान फिसलन भरे रास्ते में युवक का पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरा खाई में गिरने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर बाराकोट चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए लोहाघाट भेजा गया बाराकोट चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया शनिवार को युवक के सव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं बंतोली के ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल, ग्रामीण मदन राम ,त्रिलोक राम , होशियार राम, श्याम राम, खीमराम ,रमेश राम ,नारायण राम प्रकाश आदि ने कहा युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है युवक के पिता दर्शन राम काफी बुजुर्ग व मां दिव्यांग है उन्होंने कहा युवक का छोटा भाई कई वर्षों से लापता चल रहा है युवक किसी प्रकार से अपने परिवार का भरण पोषण करता था अब परिवार में कोई भी सदस्य कमाने लायक नहीं बचा है ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से युवक के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्हें मुआवजा देने की मांग की है वही वहीं शनिवार को गमगीन माहौल में लोहाघाट के रिश्वेश्वर घाट में युवक का अंतिम संस्कार किया गया[/caption]
