: लोहाघाट के बिसंग क्षेत्र के प्रसिद्ध मां कढ़ाई देवी मंदिर में महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Laxman Singh Bisht
Sun, May 21, 2023महिलाओं द्वारा निकाली गई 3 किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा के साथ मां कढ़ाई देवी मंदिर में 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ
लोहाघाट के सुई विशंग क्षेत्र के प्रसिद्ध मां कड़ाई देवी मंदिर में नौ दिवसीय संगीत मय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हो गया है। महिलाओं ने कुमाऊनी पारंपरिक परिधानों में सजधज कर मां कड़ाई देवी मंदिर से भगवती मंदिर टाक करायत तथा टाक करायत से मां कड़ाई देवी मंदिर तक मां के जयकारों के साथ 3 किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा में क्षेत्र के सैकड़ों महिला व पुरुषों ने भाग लिया
वही कढ़ाई देवी मंदिर में पंडित ललित चौबे ने गणेश पूजन,कलश पूजन के साथ धार्मिक अनुष्ठान पूजा-अर्चना संपन्न कराई। पूजा में मुख्य यजमान जीत सिंह महरा व उनकी पत्नी हीरा देवी बैठे। दोपहर बाद कथावाचक पंडित ललित पाठक ने कथा का प्रवचन करते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने
के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। वहीं क्षेत्र के युवा नीरज करायत ने बताया श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 21 मई से लेकर 29 मई तक किया जाए उन्होंने बताया 29 मई को विशाल भंडारे के आयोजन के साथ ही कथा का समापन किया जाएगा उन्होंने क्षेत्र की जनता से श्रीमद् भागवत कथा का आनंद उठाने की अपील करी है भागवत कथा में समस्त बिसंग व सुई क्षेत्र के ग्रामीण के द्वारा सहयोग किया जा रहा है
इस दौरान नीरज करायत,डा, महेश ढेक, नितिन मुरारी, सतीश मेहरा,इंद्र ढेक, जगदीश पुजारी,भुवन मेहरा, विकास मेहरा, पप्पू मेहरा,आनंद सिंह, कैलाश मेहरा, नितिन करायत आदि मौजूद रहे।



