Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: खतेड़ा में चल रहे पांच दिवसीय सतचूली महोत्सव का विशाल देवी रथ यात्रा के साथ हुआ समापन हजारों लोग हुए शामिल

Laxman Singh Bisht

Thu, Apr 6, 2023
सतचूली महोत्सव में निकली माँ भगवती की विशाल भव्य डोला रथ यात्रा क्षेत्र के हजारों लोग हुए शामिल देव डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देकर कष्टों का किया निवारण विकास खंड लोहाघाट के खतेड़ा में चल रहे पांच दिवसीय सतचूली महोत्सव का देवी रथ यात्रा द्वारा मंदिर की परिक्रमा के बाद समापन हो गया है। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया। बुधवार की रात को खतेडा गांव के देवी खल में देवी जागरण हुआ। इस दौरान लोक देवताओं ने अवतरित होकर लोगों के कष्टों का निवारण किया। बृहस्पतिवार को सुबह से ही मंदिर में विशेष पूजा अर्चना का दौर शुरू हो गया था। गुरुवार को दोपहर बाद खतेड़ा गांव से मुख्य मंदिर तक मां भगवती की विशाल भव्य डोला यात्रा निकाली गई डोला रथयात्रा में क्षेत्र के हजारों महिला पुरुष शामिल रहे। रस्सों के सहारे तीन किमी. दुर्गम रास्तों को पार करते हुए देवी रथ यात्रा सतचूली मंदिर पहुंची। देवी रात के पीछे महिलाएं मां के जयकारे लगाते हुए चल रही थी देवीरथ में सवार मां भगवती के डांगर दलीप सिंह और कालिका के डांगर चंद्रकांत चिल्कोटी चंवर झुलाते हुए श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दे रहे थे। नि:संतान महिलाओं ने देवीरथ के नीचे से गुजरकर संतान प्राप्त की कामना की। देवीरथ के पीछे गंगनौला, नसखोला, खतेड़ा, काफली, नाकोट, पोखरी बोरा, किमतोली, ठांठा ,सुदर्का आदि गांवों की महिला पुरूष मां भगवती के जयकारे करते हुए चल रहे थे। देवी रथ के मंदिर की परिक्रमा के बाद महोत्सव का समापन किया गया। महोत्सव स्थल में विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें दूर-दूर क्षेत्रों से आए व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई थी जहां से क्षेत्र के लोगों ने जमकर खरीदारी करी तथा मेले का आनंद लिया इस दौरान प्रसाद वितरित किया गया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बोहरा व संरक्षक डॉ सुधाकर जोशी ने सभी सहयोगियों का आभार जताया। इस दौरान खड़क सिंह बोहरा, नाथ सिंह रावत, नारायन सिंह, दयानंद चिल्कोटी, दीपचंद्र जोशी, हीरा सिंह अधिकारी, राजीव सगटा, महेश डांगी, ललित मोहन जोशी, दिलीप सिंह, गिरीश चिल्कोटी आदि मौजूद थे। कुल मिलाकर इस प्रकार के महोत्सव हमारी संस्कृति को बचाने में काफी सहायक सिद्ध होते हैं

जरूरी खबरें