रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट मे 50 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप बाल बाल बचा बड़ा हादसा।

Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 7, 2025
बाराकोट मे 50 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप बाल बाल बचा बड़ा हादसा।
ओट लगाते समय ढलान में लुड़की पिकअप।बाराकोट मे एक बड़ा हादसा उस समय बाल बाल बच गया जब ढलान में खड़ी एक पिकअप लुढ़कते हुए 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मंगलवार को बीएसएनएल की इनटरनैट सेवा में लगी पीकप सं 0 यू पी 57 टी 9007 बाराकोट लिंक मोटर मार्ग में खोला सुनार के पास चालक द्वारा ओट लगाते समय ढलान मे लुढ़ककर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई और चीड के पेड़ में अटक गई ।गनीमत रही पिकअप में सवार मजदूर वाहन से उतर गए थे अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था। हादसा आज सुबह 9:30 बजे हुआ। पिकअप में 10 कट्टे सीमेंट और उनके औजार पड़े थे सभी मजदूर सही सलामत है। दुर्घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय ग्रामीण तत्काल दुर्घटना स्थल पर पहुंचे।