रिपोर्ट:जगदीश जोशी : बाराकोट लडीधूरा मेले पर बारिश के चलते फीका पढ़ने का खतरा । आज निकलेंगे मां भगवती के डोले।

Laxman Singh Bisht
Tue, Oct 7, 2025
बाराकोट लडीधूरा मेले पर बारिश के चलते फीका पढ़ने का खतरा ।
आज निकलेंगे मां भगवती के डोले।
बारिश के चलते व्यापारियों के चेहरे में छाई मायूसी। बाराकोट।चंपावत जिले के बाराकोट के प्रसिद्ध लडीधूरा मेले में सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश क्षेत्रवासियों व मेले में दूर-दूर क्षेत्र से आए व्यापारियों के लिए मुश्किलें लेकर आयी। जहां बाराकोट व काकड पम्दा दोनो ग्राम पंचायतो में चतुर्दशी की रात को रात्रि जागरण किया गया।सुबह से ही माँ के रथों को सजाकर ग्राम पंचायत बाराकोट व ग्राम पंचायत काकड से मां भगवती की भव्य रथ यात्रा निकाली जाएगी । आज मंगलवार दोपहर एक बजे रथो को सुसज्जित कर मां भगवती के रथों पर देव डागर अवतरित होकर रथों में विराजमान होकर खडी चढाई से होकर गुजरते हुए भगवती मंदिर पहुंचेंगे। बारिश के चलते रास्ते भी फिसलनदार बने हुए है ।ऐसे में बारिश के चलते मेले में दूर दराज से आये दुकानदार काफी मायूस नजर आ रहे हैं और मां भगवती से बारिश रुकने की प्रार्थना कर रहे हैं। आज मंगलवार को पूर्णिमा तिथि के दिन दोनों ग्राम पंचायत के रथ मां भगवती के द्वार पहुंचते हैं जिसमें मातृशक्ति रथो के पीछे-पीछे चलकर माता के जयकारे लगाकर उनके साथ-साथ चलती हैं ।बड़ी संख्या में श्रद्धालु रथों को रस्सों के सहारे ढोल दमूवा की धुन में माता के जयकारो के साथ देवी रथों को लड़ीधुरा तक पहुंचाने में अपना जोश व दमखम दिखाते हैं ।वही आज मौसम विभाग की चेतावनी के दौरान मेले में आए श्रद्धालुओं व दुकान चलाने वाले व्यवसाययों के चेहरों में मायूसी देखी जा रही है। सभी लोग मन से बारिश रुकने की प्रार्थना करते नजर आए।