Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:डाइट लोहाघाट में 05 दिनी मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन ।

Laxman Singh Bisht

Sun, Feb 23, 2025
डाइट लोहाघाट में विगत 05 दिवसों से चल रहे मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) लोहाघाट में दिनांक 19 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक डायट से संचालित मिनिस्ट्रीयल संवर्गीय कार्यालय एवं वित्तीय प्रबंधन पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हो गया है। डायट लोहाघाट में समापन कार्यक्रम प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर अनिल मिश्रा की अध्यक्षता एवं डॉक्टर कमल गहतोड़ी के संचालन में आयोजित किया गया कार्यक्रम में एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष नगेंद्र जोशी तथा सचिव हिमांशु मुरारी द्वारा मिनिस्ट्रियल कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, चंपावत, मेहरबान सिंह बिष्ट एवं डाइट लोहाघाट के संपूर्ण स्टाफ का धन्यवाद ज्ञापित किया। संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से कार्मिकों को विभागीय कार्यों को समय पर संपादित करने में आ रही परेशानियों का हल मिलता है, तथा कार्मिक को अपने पटलों पर समय से कार्य निपटने की प्रेरणा मिलती है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोचन त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कार्यालय प्रबंधन, प्रकाश चंद्र उपाध्याय,स0अ0 ने तकनीकी उपकरणों का उपयोग, मालविका पंत, प्रधान सहायक ने पी0एम0एस0, दीपक सिंह वरिष्ठ सहायक, ग्रामीण निर्माण विभाग ने जैम पोर्टल, भुवन प्रसाद, लेखाकार उप कोषागार लोहाघाट ने आई0एफ0एम0एस0 जीवन चंद्र ओली,वरिष्ठ सहायक ने रिकॉर्ड कीपिंग, मान सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा ने अवकाश एवं कर्मचारी आचरण नियमावली, नवीन चंद्र उपाध्याय,प्रवक्ता ने सूचना का अधिकार, कमल गहतोड़ी, प्रवक्ता, ने पर्सनालिटी डेवलपमेंट, कृष्ण सिंह ऐरी, प्रवक्ता ने यात्रा देयक एवं प्रोक्योरमेंट नियमावली विषयों पर संदर्भ दाता की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कृष्ण सिंह ऐरी समन्वयक,कमल गहतोड़ी,सह समन्वयक एवं,भूपेंद्र सिंह देव"ताऊ" सहयोग समन्वयक के रूप में कार्य किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉक्टर अवनीश शर्मा, शिवराज सिंह तड़ागी, लक्ष्मी शंकर यादव, भगवती जोशी, अशोक फर्त्याल ने सहयोग किया।

जरूरी खबरें