: लोहाघाट:अष्टमी पर्व पर बापरु व बंतोली से निकली मां भगवती की भव्य डोला रथ यात्रा हजारों भक्त हुए शामिल

अष्टमी पर्व पर बापरु व बंतोली से निकली मां भगवती की डोला रथ यात्रा हजारों भक्त हुए शामिल
आज पूरे देश में अष्टमी पर्व को धूमधाम से मनाया गया वहीं नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के बंतोली व बापरू गांव से मां भगवती व मां महाकाली की देवी रथ यात्रा निकाली गई खड़ी चढ़ाई को पार कर मां भगवती के डोले बापरू के मां भगवती मंदिर पहुंचे देवी रथों में सवार मां भगवती व मां महाकाली ने भक्तों को आशीर्वाद दिया
देवी रथो ने मां भगवती मंदिर की परिक्रमा करी हजारों भक्तों ने रस्सो के सहारे ऊबर खाबर चढ़ाई भरे रास्तों को पार कर देवी रथो को मंदिर तक पहुंचाया रथ यात्रा के साथ महिलाएं मां के जयकारे लगाते हुए चल रही थीं हजारों भक्तों ने मां का आशीर्वाद लिया भगवती मंदिर पहुंचने के बाद रथ यात्रा का समापन किया गया वहीं बापरु भगवती मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में व्यापारी पहुंचे थे
लोगों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया देवी रथ यात्रा में क्षेत्र के हजारों लोग शामिल हुए मौके पर प्रमुख तौर पर ग्राम प्रधान नारायण सिंह फर्त्याल ,केसर सिंह फर्त्याल ,अमन सिंह मेहरा, राजेंद्र फर्त्याल ,गोविंद फर्त्याल सहित कई लोग मौजूद रहे




