: चंपावत:धोन स्वाला के बीच टिप्पर गिरा गहरी खाई में चालक गंभीर रूप से घायल
धोन स्वाला के बीच टिप्पर गिरा गहरी खाई में चालक गंभीर रूप से घायल
धौन व स्वाला के बीच में टिप्पर संख्या uk03 9777 गहरी खाई में गिर गया टिपर के गहरी खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस एसडीआरएफ, 108 मौके के लिए रवाना। टिप्पर में चालक अकेला चालक सवार था इसके गंभीर रूप से घायल होने की सूचना आ रही है रेस्क्यू टीम के द्वारा घायल चालक को खाई निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है