: चंपावत:धोन के समीप पलटा टिप्पर बाल बाल बचा बड़ा हादसा

धोन के समीप पलटा टिप्पर बाल बाल बचा बड़ा हादसा
टनकपुर पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग मे वाहन दुर्घटनाओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है वही आज सोमवार सुबह 8:30 बजे के लगभग टनकपुर से पिथौरागढ़ की ओर सीमेंट लेकर जा रहा टिप्पर धोन के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया दुर्घटना में वाहन चालक को मामूली चोटे आई है गनीमत रही वाहन खाई में नहीं गिरा अन्यथा हादसा बड़ा हो सकता था वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा वाहन चालक की मदद की गई और पुलिस को सूचना दी गईधौन के समीप टिप्पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त, बड़ा हादसा होने से बस बाल बाल बचा जानकारी के मुताबिक सोमवार को टिप्पर वाहन संख्या uk05 ca 7778 टनकपुर से सीमेंट भरकर पिथौरागढ़ की ओर जा रहा था। जो धौन के समीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। वाहन में चालक अकेला सवार था। जिसको मामूली चोट आई हुई है।
