Wednesday 24th of December 2025

ब्रेकिंग

चंपावत में फिर उपजा विवाद विशेष समुदाय से जुड़ा है मामला। विशेष समुदाय के लोगों के खिलाफ फिर भड़का आक्रोश।

हर जनपद मेडिकल कॉलेज की ओर बढ़ते धामी सरकार के कदम। रुद्रपुर को बड़ी स्वास्थ्य सौगात

चंपावत के ढकना की बसंती देवी की रास्ते की समस्या का डीएम ने मौके पर जाकर किया समाधान।

बाराकोट में मुख्यमंत्री चैंपियंस ट्रॉफी का हुआ शुभारंभ खिलाड़ियों ने दिखाया दम खम

पाटी:सबका विकास पार्टी का एक जनवरी से डीएम कार्यालय में अनिश्चितकालीन किसान ऋण माफी आंदोलन।

: लोहाघाट:पहाड़ी से गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल एनएच में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कर रहे थे काम 

Laxman Singh Bisht

Thu, May 23, 2024
पहाड़ी से गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल एनएच में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कर रहे थे काम [caption id="attachment_19718" align="alignnone" width="300"] एनएच विभाग के द्वारा लोहाघाट घाट एनएच में तल्ला बापरु में पहाड़ी ट्रीटमेंट का कार्य करवाया जा रहा है गुरुवार को ट्रीटमेंट कार्य के दौरान सौम्या कंट्रक्शन कंपनी हरियाणा के लगभग 10 मजदूर पहाड़ी में चढ़कर ट्रीटमेंट कार्य कर रहे थे इस दौरान जाली को खींचने के दोरान अचानक रस्सा टूट गया रस्सा टूटते ही मोहम्मद सद्दाम व हकीमुल्लाह 30 फीट ऊंची पहाड़ी से एनएच में जा गिरे जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई मजदूरों के गिरने से हड़कंप मच गया दोनों घायल मजदूरों को आनन-फानन में एनएच में होटल चलाने वाले युवा योगेश कुवर व कंपनी के कुलदीप के द्वारा[/caption] [caption id="attachment_19719" align="alignnone" width="300"]
लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया वहीं घायलों का इलाज कर रही डॉक्टर मानसी ने बताया दोनों घायलों को काफी चोटे लगी है लेकिन हकीमऊल्लाह के सर पर काफी गंभीर चोटे हैं जिसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है दोनों मजदूर वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं काम के दौरान मजदूरों ने सेफ्टी बेल्ट पहनी थी या नहीं तथा सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं यह जांच का विषय है[/caption] [caption id="attachment_19720" align="alignnone" width="300"] उपचार में वार्ड बॉय संदीप वर्मा ,विक्रम ,अमन जोशी ,गुड्डू कोठारी के द्वारा सहयोग किया गया[/caption]

जरूरी खबरें