: अल्मोड़ा: इनोवा के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत एक गंभीर

अल्मोड़ा: इनोवा के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौत एक गंभीर
अल्मोड़ा जिले में सोमवार देर रात्रि एक टोयोटा इटीयोस कार DL4 CNE 9465 जिसमें 3 लोग सवार थे काफलीगैर बागेश्वर रोड की और से जमराड़ी बैंड कि और आ रही थी.नौगांव पीपली के पास अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई तथा एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर धौलछीना पुलिस और SDRF ने तत्काल मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत करते हुए रेस्क्यू अभियान चलाया एक गंभीर घायल व 2 मृतको के शवों को गहरी खाई से निकाला। गंभीर घायल अस्पताल भेजा गया जिसे अल्मोड़ा रेफर किया गया है।
घायल-पुष्कर सिंह भंडारी उम्र-45 वर्ष पुत्र गिरधर सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा
मृतक-1-मनोज सिंह बिष्ट उम्र 30 वर्ष पुत्र जगमोहन सिंह निवासी नौगांव धौलछीना अल्मोड़ा
2-अजय शर्मा पुत्र रविंद्र शर्मा उम्र 42 वर्ष निवासी सकूरपुर सरस्वती विहार नॉर्थ वेस्ट दिल्ली

