: लोहाघाट:बारात की जीप के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो युवा बारातियों की मौत तीन गंभीर मातम में बदली बारात की खुशियां

स्लग:बारात की जीप के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से दो युवा बारातियों की मौत तीन गंभीर मातम में बदली बारात की खुशियां
सोमवार 10 फरवरी को टनकपुर के उचोली गोठ से खुशी खुशी एक बारात लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत सेलपेडू गांव के डांगा तोक निवासी नारायण सिंह सामंत की बेटी हेमा को ब्याहने जा रही थी पर होनी को और ही कुछ मंजूर था दोपहर 2:30 बजे के लगभग लोहाघाट ब्लॉक की चमदेवल सड़क में बिल्देधार के पास अचानक चालक विजय रावत वाहन से नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो वाहन uk06 bj 2310 लगभग 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा
दुर्घटना में दो युवा बारातियों की मौके पर मौत हो गई तथा चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पंचेश्वर पुलिस, फायर टीम व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा घायलों व मर्तकों के सवो को गहरी खाई से निकाल कर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर सोनाली मंडल के निर्देश पर सभी घायलों का उपचार किया गया डॉक्टर मंडल ने बताया दो घायलों की स्थिति गंभीर है जिन्हें उपचार के बाद चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है
तथा दो लोगों की मौत हो चुकी है एक घायल की हालत ठीक है वही दुर्घटना में आकाश सिंह महर (22 )पुत्र गंगा सिंह महर, मोहित सिंह महर(22) पुत्र तान सिंह निवासी उछोली गोठ टनकपुर की मौके पर मौत हो गई
तथा पवन महर (25) पुत्र टेहर सिंह महर, रोहन महर (22) पुत्र सुरेश सिंह महर निवासी उछोलीगोठ टनकपुर तथा चालक विजय रावत (33) पुत्र केशव रावत निवासी चकरपुर घायल हो गए दुर्घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं वही गमगीन माहौल में दुल्हन पक्ष के गांव में शादी संपन्न की जा रही है इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लगा दौड़ गई वही दुर्घटना की खबर सुनते ही दुल्हन पक्ष में हड़कंप मच गया रेस्क्यू अभियान में फायर टीम के साथ साथ ग्रामीणों ने सराहनीय भूमिका निभाई वही राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार तथा लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार तथा बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे
तथा घायलों का हाल-चाल जाना रेस्क्यू अभियान में एसओ पंचेश्वर हेमंत सिंह, एएसआई हीरा लाल बर्मा, जगत रोकली, विनोद कुटियाल,तथा फायर टीम प्रभारी हंसदास सागर नीरज राणा , डीबीआर सुनील जोशी, राजेश खर्कवाल , एफएम दिनेश चंद्र , भरत सिंह, रवि सिंह , उमेश चंद्र, राजेंद्र मेहता , गौरव कुमार के साथ-साथ ग्रामीण डी एन जोशी, देवेंद्र पाटनी ,प्रकाश कुमार, मोहन सिंह धामी ,मदन धोनी तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक के द्वारा सहयोग किया गया वहीं दुर्घटना की खबर सुनते ही सीएचसी पुल्ला की टीम तत्काल मौके पर पहुंची
जहां फार्मेसी अधिकारी मनोज कुमार ,अमित रतूड़ी ,प्रमोद कुमार, भुवन पाठक, मनोज कुमार के द्वारा घायलों का मौके पर उपचार किया गया तथा उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टर सोनाली मंडल, डॉक्टर करण बिष्ट , फार्मेसी अधिकारी मनोज कुमार,
वार्ड बॉय हिमांशु मेहरा ,संदीप वर्मा, भास्कर गरकोटी,तृप्ति बिष्ट ,सुषमा रावत खुशबू व सुदेश के द्वारा घायलों का उपचार किया गया वही इस दुखद घटना पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक व राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी के द्वारा दुख जताया गया इस दुखद घटना से पूरे लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई








