: लोहाघाट: गंगनोला में तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी अल्टो चालक हायर सेंटर रेफर

गगनौला में तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी अल्टो चालक हायर सेंटर रेफर
लोहाघाट पुल्ला मुख्य सड़क में गंगनोला के पास शनिवार देर रात एक बजे के लगभग एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी दुर्घटना में वाहन चालक घायल हो गया जानकारी के मुताबिक अल्टो दुर्घटनाग्रस्त होते ही वाहन चालक नर्सिंग डांडा निवासी कपिल वाहन से छटक गया जिस कारण उसकी जान बच गई वाहन चालक रात के अंधेरे में किसी तरह सड़क में पहुंचा तथा 108 को फोन किया जिसके बाद पंचेश्वर 108 के द्वारा वाहन चालक कपिल को लोहाघाट उप जिलाचिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर करन के द्वारा घायल का उपचार किया गया
डॉ करन ने बताया घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे चंपावत जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है जानकारी के मुताबिक चालक दिगालीचौड़ स्थित अपनी ससुराल जा रहा था तभी यह हादसा हो गया गनीमत रही चालक की जान बाल बाल बच गई दुर्घटनाग्रस्त वाहन दो पैराफिट तोड़कर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरा है

