Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: लोहाघाट:कालू सैयद बाबा की मजार में 24 से 26 मई तक लगेगा उर्स मेला मजार मुतावल्ली ने एसडीएम से मेले में सुरक्षा व्यवस्था की करी मांग

Laxman Singh Bisht

Fri, May 17, 2024
कालू सैयद बाबा की मजार में 24 से 26 मई तक लगेगा उर्स मेला मजार मुतावल्ली ने एसडीएम से मेले में सुरक्षा व्यवस्था की करी मांग [caption id="attachment_19215" align="alignnone" width="300"] लोहाघाट के हथरंगिया में प्रसिद्ध कालू सैयद बाबा की मजार में लगने वाले हिंदू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक उर्स मेला इस बार 24 मई से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है शुक्रवार को मजार के मुतावल्ली हसमत बाबा ने लोहाघाट एसडीएम रिंकु बिष्ट को तीन दिवसीय उर्स मेले में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शांति व सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाने की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया मालूम हो उर्स मेले में दूर-दूर क्षेत्र से मेले का आनंद उठाने के लिए जायरीन पहुंचते हैं वहीं मजार के मुतावल्ली हसमत बाबा ने बताया इस वर्ष उर्स मेले को काफी धूमधाम व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाएगा उन्होंने बताया 24 मई को उर्स मेले का कुरानखानी के साथ शुभारंभ किया जाएगा 25 मई को चादर पोसी की रस्म अदा की जाएगी तथा पूरे नगर में चादर पोसी का जुलूस निकाला जाएगा इसके अलावा रात में कव्वाली का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए कव्वाल बाबा की शान में अपने-अपने कलाम पेश करेंगे तथा 26 मई को कुल शरीफ के आयोजन के साथ उर्स मेले का समापन किया जाएगा उन्होंने लोहाघाट नगर वासियों से हर वर्ष की तरह मेले में सहयोग देने की अपील की है[/caption]

जरूरी खबरें