: लोहाघाट:कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू

कड़ी सुरक्षा के बीच उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू
उत्तराखंड शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं आज से प्रारंभ हो गई है पंडित बेनीराम पुनेठा राजकीय इंटर कॉलेज लोहाघाट में इंटरमीडिएट हिंदी के प्रश्न पत्र से परीक्षाओं का शुभारंभ हुआ जनपदीय संकलन केंद्र के उप नियंत्रक एवं केंद्र व्यवस्थापक श्याम दत्त चौबे ने जानकारी देकर बताया कि परीक्षा केंद्र की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर परीक्षार्थियों को दिशा निर्देश दिए गए एवं उनकी तलाशी लेकर केंद्र में प्रवेश दिया गया। इस मौके पर परीक्षार्थियों में बोर्ड परीक्षाओं के प्रति उत्साह दिखा एवं परीक्षार्थियों द्वारा पूर्ण तैयारी के साथ बोर्ड परीक्षा में बैठने की उत्सुकता देखी गई ।।उन्होंने बताया कि इस केंद्र पर हाई स्कूल के 174 एवं इंटरमीडिएट की 224 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं जिसके लिए अन्य विद्यालयों से 21 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है चौबे ने बताया जनपद चंपावत के मुख्य संकलन केंद्र की व्यवस्थाएं भी की चाक चौबंद की गई है बताया कि परीक्षा संपन्न होने के बाद सभी केंद्रों से उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल मुख्य संकलन केंद्र में जमा किए जाएंगे।संकलन केंद्र के उप निरीक्षक श्याम दत्त चौबे ने संकलन केंद्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें अंतिम रूप दिया एवं कोठार प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देकर सशस्त्र पुलिस बल के सुरक्षा कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।। उन्होंने बताया कि परीक्षा समाप्त होने के पश्चात जनपद के समस्त उत्तर पुस्तिकाओं के बंडलों को रामनगर बोर्ड के गोपनीय विभाग के निर्देश अनुसार मूल्यांकन केंद्रों मैं पहुंचाया जाएगा
