: उत्तराखण्ड:बिना पंजीकरण चारधाम यात्रा पर आए सैकड़ों श्रद्धालुओं को भेजा गया वापस

बिना पंजीकरण यात्रा पर आए सैकड़ों श्रद्धालुओं को भेजा गया वापस
सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए कि बिना पंजीकरण धामों की यात्रा करने वालों को सख्ती से निपटें और सीधा चेकिंग बैरियर से वापस भेजें। पुलिस ने कल देर शाम से नगुण बैरियर से 55 छोटी गाड़ियों को वापस किया लगभग 275 यात्रियों को वापस किया गया । वही डामटा बेरियर से पुलिस प्रशासन ने 43 वाहन में से तीन बसे लगभग 400से अधिक यात्रियों को वापस लौटाया गया ।
आपको बता दें ये सभी यात्री उत्तराखंड से बाहर के लोग थे । अब पुलिस प्रशासन बेरियर पर बिना पंजीकृत यात्रियों को किसी भी स्थित में आगे नही बढ़ने नही दे रहा है ।जनपद उत्तरकाशी में दो धामों पर बिना पंजीकृत के यात्री नही आ सकते है ।
वही आज सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट तथा पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी के द्वारा यमुनोत्री धाम की यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है ।


