रिपोर्ट :जगदीश जोशी : वीडीओ बाराकोट मोनिका पाल का पाटी ट्रांसफर। अवनीश कुमार बनाए गए वीडीओ बाराकोट
Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 17, 2025
वीडीओ बाराकोट मोनिका पाल का पाटी ट्रांसफर। अवनीश कुमार बनाए गए वीडीओ बाराकोट

मुख्य विकास अधिकारी चंपावत डॉ0जी0 एस0 खाती ने जिले के दो खंड विकास अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। जिसमें बाराकोट ब्लॉक की खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल को वीडीओ पाटी बनाया गया है और वीडीओ पाटी अवनीश कुमार उपाध्याय को बाराकोट ब्लॉक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल नई जिम्मेदारी संभालने के निर्देश दिए हैं।