: लोहाघाट:चौतोला मेले में फंसा मतदान का पेंच मतदान के दिन है गुमदेश का प्रसिद्ध चैतोला मेला प्रशासन के सामने आई विकट स्थिति। मेला क्षेत्र में है पोलिंग बूथ डीएम ने पोलिंग बूथो का किया निरीक्षण

चौतोला मेले में फंसा मतदान का पेंच मतदान के दिन है गुमदेश का प्रसिद्ध चैतोला मेला प्रशासन के सामने आई विकट स्थिति। मेला क्षेत्र में है पोलिंग बूथ डीएम ने पोलिंग बूथो का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने रविवार को नेपाल सीमा से लगे मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की स्थिति का स्थलीय जायजा लिया। । उन्होंने मतदान स्थल से जुड़े गांवों का भी अध्ययन किया कि किस प्रकार लोग अपने घरों से निकल कर 19 अप्रैल को पहले मतदान करें उसके बाद अन्य कार्य। जिलाधिकारी का कहना था कि मतदान के दिन गुमदेश में मुख्य चैतोला मेला होने के कारण
उस दिन लोगों को अपनी धार्मिक आस्था का निर्वाह करने के साथ लोकतांत्रिक धर्म को भी निभाना है। यह मतदान का पर्व भी पांच साल में एक बार आता है। इस वर्ष ठीक मुख्य मेले के दिन मतदान होना है। मेले से गुमदेश के लगभग तीन दर्जन गांवों के लोगों का रिश्ता जुड़ा हुआ है। सबसे ज्यादा दिक्कत मेला क्षेत्र में पोलिंग बूथ का होना बताया जा रहा है इस दौरान डीएम ने चमदेवल के प्रसिद्ध चमू देवता के दर्शन किए।
तथा ग्रामीणों से भी बातचीत की। डीएम ने कहा लोकसभा मतदान की तिथि ऐसे दिन नियत हुई है जिस दिन गुमदेश का प्रमुख चैतोले का मुख्य मेला है। अब क्षेत्रीय लोगों को यह सुनिश्चित करना है कि मतदान भी सब करें तथा चमू देवता के काज में भी उपस्थित होकर अपनी आस्था को प्रदर्शित करें। ग्रामीणों का कहना था कि सुबह-सुबह मतदान करने से दोनों धर्म निभाए जा सकते हैं।। मालूम हो मतदान के दिन सड़कों में वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी
जिसका असर मेले में काफ़ी ज्यादा पढ़ सकता है अब प्रशासन को तय करना है इस स्थिति से कैसे निपटा जाए लोगों की आस्था भी बनी रहे और मतदान भी भरपूर हो और चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन भी हो मालूम हो चेतोला गुमदेश क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला व पर्व है हालांकि प्रशासन की मेला कमेटी से बातचीत जारी है मालूम हो चेतोला मेले में चमू देवता के दर्शन करने के लिए हजारों लोग चमदेवल पहुंचते हैं। इस दौरान डीएम ने कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया
भ्रमण में सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरबी सिंह, क्षेत्रीय पटवारी मोहित मेहता, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे ।













