: प्रदेश में एक सितंबर से होगी महिला होमगार्ड भर्ती
प्रदेश में 1 सितंबर से होगी महिला होमगार्ड भर्ती
होमगार्ड विभाग में 320 महिला होमगार्ड और 10 प्लाटून कमांडरों की भर्ती प्रक्रिया एक सितंबर से शुरू होगी कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने यह जानकारी दी खुराना ने बताया कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इन पदों की घोषणा होमगार्ड स्थापना दिवस पर करी थी अब शासन ने इस भर्ती को मंजूरी दे दी है उत्तराखंड के 10 जिलों में पहली बार होमगार्ड की महिला प्लाटून इस भर्ती के बाद खुलेगी इनकी भर्ती दो चरणों में की जाएगी खुराना ने बताया पहले चरण में टिहरी ,उत्तरकाशी, पोड़ी ,चमोली ,बागेश्वर और उधम सिंह नगर में भर्ती होगी जबकि दूसरे चरण में चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में भर्ती करी जाएगी खुराना ने बताया भर्ती प्रक्रिया के लिए 3 अगस्त को सभी जिलों की विज्ञप्ति प्रकाशित की जाएगी
एक सितंबर से प्रथम चरण वाले जिलों में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित कराई जाएगी होमगार्ड के लिए महिला अभ्यार्थी की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है शैक्षिक योग्यता न्यूनतम दसवीं कक्षा पास होगी

