: लोहाघाट:बिसुंग क्षेत्र के युवा अवनीश देव ने लोअर पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड में हासिल किया दूसरा स्थान

बिसुंग क्षेत्र के युवा अवनीश देव ने लोअर पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड में हासिल किया दूसरा स्थान
लोहाघाट ब्लॉक के बिसुंग क्षेत्र के काला देव निवासी होनहार अवनीश सिंह देव ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है अवनीश का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है अवनीश ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग का हासिल करें अवनीश ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा जीआईसी लोहाघाट से हासिल करी इसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करी अवनीश ने अपनी इस शानदार सफलता से लोहाघाट क्षेत्र के साथ-साथ पूरे चंपावत जिले का नाम रोशन किया है अवनीश के पिता उमेश्वर सिंह देव आइटीबीपी में इंस्पेक्टर है तथा माता गृहणी है अवनीश का परिवार इस समय चंपावत में रहता है इससे पहले अवनीश सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं अवनीश ने बताया उन्होंने पीसीएस अपर की मुख्य परीक्षा दी है उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इस परीक्षा को पास कर लेंगे उनहोने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरु जनों व अपने दोस्तों को दिया है वहीं लोगों ने अवनीश को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया लोहाघाट मे लोगों ने खुशी जताते हुए अवनीश व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी खुशी जताने में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक ,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, नंदन देव,राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी ,निवृत्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, सुंदर गोस्वामी ,राजेंद्र महर अभियंता , बोनिका पंत ,सुरेश, पंकज ,परवीन ,हिमालय ,मोहित देवपा, प्रदीप देव आदि खुशी जताई है
