Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

: लोहाघाट:बिसुंग क्षेत्र के युवा अवनीश देव ने लोअर पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड में हासिल किया दूसरा स्थान

Laxman Singh Bisht

Thu, Feb 15, 2024
बिसुंग क्षेत्र के युवा अवनीश देव ने लोअर पीसीएस परीक्षा में उत्तराखंड में हासिल किया दूसरा स्थान लोहाघाट ब्लॉक के बिसुंग क्षेत्र के काला देव निवासी होनहार अवनीश सिंह देव ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लोअर पीसीएस परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में उत्तराखंड राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त किया है अवनीश का चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ है अवनीश ने यह सफलता बिना किसी कोचिंग का हासिल करें अवनीश ने अपनी 12वीं तक की शिक्षा जीआईसी लोहाघाट से हासिल करी इसके बाद पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करी अवनीश ने अपनी इस शानदार सफलता से लोहाघाट क्षेत्र के साथ-साथ पूरे चंपावत जिले का नाम रोशन किया है अवनीश के पिता उमेश्वर सिंह देव आइटीबीपी में इंस्पेक्टर है तथा माता गृहणी है अवनीश का परिवार इस समय चंपावत में रहता है इससे पहले अवनीश सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर भी कार्य कर चुके हैं अवनीश ने बताया उन्होंने पीसीएस अपर की मुख्य परीक्षा दी है उन्हें पूरा विश्वास है कि वह इस परीक्षा को पास कर लेंगे उनहोने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरु जनों व अपने दोस्तों को दिया है वहीं लोगों ने अवनीश को युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बताया लोहाघाट मे लोगों ने खुशी जताते हुए अवनीश व उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी खुशी जताने में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय,ब्लॉक प्रमुख नेहा ढेक ,पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, नंदन देव,राज्य आंदोलनकारी राजू गढ़कोटी ,निवृत्तमान पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भैरव दत्त राय, सुंदर गोस्वामी ,राजेंद्र महर अभियंता , बोनिका पंत ,सुरेश, पंकज ,परवीन ,हिमालय ,मोहित देवपा, प्रदीप देव आदि खुशी जताई है

जरूरी खबरें