: पिथौरागढ़:पनार में कार दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत पांच लोग घायल बड़ी बहन को ससुराल पहचाने जा रहा था युवक तीन दिन पहले ही हुई थी बड़े भाई की शादी

पनार में कार दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत पांच लोग घायल बड़ी बहन को ससुराल पहचाने जा रहा था युवक तीन दिन पहले ही हुई थी बड़े भाई की शादी
पिथौरागढ़ जिले के पनार क्षेत्र में एक दुखद हादसा हो गया है जानकारी के मुताबिक आज बुधवार शाम 3:30 बजे के लगभग गंगोलीहाट क्षेत्र के पीपली निगलटी गांव का 25 वर्षीय युवक देवेंद्र सिंह पुत्र नारायण सिंह भाई की शादी में शामिल होने आई अपनी बड़ी बहन को उसकी ससुराल रसूना पहुंचाने स्विफ्ट कार से जा रहा था कार को देवेंद्र खुद चला रहा था कार में उसकी बहन के दो बच्चे उसके जीजा तथा एक अन्य युवक सवार था जैसे ही कार पनार क्षेत्र के रामेश्वर बैंड के पास पहुंची अचानक अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से टकराने के बाद सड़क में पलट गई देवेंद्र कार के नीचे दब गया उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई अन्य लोगों को भी चोटे आई हैं कार सवार युवक ने बताया कार के ब्रेक ने अचानक काम करना बंद कर दिया था देवेंद्र ने सभी लोगों से कूदने को कहा इसके बाद सभी लोग कार से कूद गए पर देवेंद्र कार के पलटने से कार की चपेट में आ गया मालूम हो तीन दिन पहले ही देवेंद्र के बड़े भाई की शादी हुई है और देवेंद्र बड़े भाई की शादी में शामिल होने दिल्ली से घर आया हुआ था और हादसे का शिकार हो गया वहीं पनार चौकी पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया है वह देवेंद्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिवार की खुशियां मातम में बदल गई है वही गांव में देवेंद्र की मौत से शोक की लहर छा गई
