Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

चंपावत:अपने जीवन को खतरे में डाल दूसरों को मौत के मुंह से खींचकर नया जीवन देने वाला मानव नहीं होता है महामानव - डी

: लोहाघाट:स्कूटी सहित खाई में गिरा युवक एनएच की लापरवाही युवक की जान पर पड़ी भारी हवा में लटके क्रस बैरियर अधिकारी बने मूकदर्शक

Laxman Singh Bisht

Thu, Jan 30, 2025
स्कूटी सहित खाई में गिरा युवक एनएच की लापरवाही युवक की जान पर पड़ी भारी हवा में लटके क्रस बैरियर अधिकारी बने मूकदर्शक लोहाघाट में एनएच विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान जाते-जाते बाल बाल बची है गुरुवार शाम 6:30 बजे के आसपास लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में कुमाऊ रसोई होटल से आगे एक स्कूटी सवार राजमार्ग में स्कूटी सहित 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा और घायल हो गया तभी वहां से गुजर रहे युवा हिमांशु मेहरा, शीतल देव और रोहन मेहरा ने खाई में उतरकर स्कूटी सवार को खाई से बाहर निकला युवाओं ने कहा यह दुर्घटना एनएच विभाग की लापरवाही के चलते हुई है उन्होंने कहा बरसात के मौसम में सुरक्षा दीवार ढहने से एन एच के द्वारा दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बनाए गए क्रस बैरियर हवा में लटके हुए लेकिन मामले का ना तो प्रशासन और ना ही एनएच के अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया है और इतना लंबा समय बीत जाने के बाद भी इन्हें ठीक नहीं किया गया है ना ही इस स्थान पर कोई चेतावनी बोर्ड विभाग के द्वारा लगाया गया है कि जिस कारण यह दुर्घटना हुई है और युवा की जान जाते-जाते बची उन्होंने कहा पूर्व में भी एक बाइक सवार इस स्थान पर गिरकर चोटिल हो चुका है पर एनएच के अधिकारियों के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है उन्होंने कहा इस स्थान में दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है लोगों ने प्रशासन से इस स्थान में क्रश बैरियर को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है गनीमत रही दुर्घटना में युवक को गंभीर चोटे नहीं आई वही आज लोहाघाट में हुई तीन दुर्घटनाओ मैं पांच लोग घायल हो गए हैं

जरूरी खबरें