: चम्पावत:समुद्र में डूबने से चंपावत जिले के खटोली निवासी युवक की मौत क्षेत्र में शोक की लहर समुद्री जहाज में कार्य करता था युवक जहाज से पैर फिसलने के चलते हुआ हादसा
गुजरात में समुद्री जहाज से पैर फिसलकर समुद्र में डूबा खटोली निवासी संजय सिंह बुड़ाठी
बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार को सांय 5 बजे करीब समुद्री जहाज पर काम करने के दौरान संजय सिंह पुत्र श्री राजेन्द्र सिंह (26) का पैर फिसल गया और समुद्र में जा गिरा. समुद्र में लहरें तेज होने की वजह से युवक समुद्र में लापता हो गया. काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन सुबह स्थानीय प्रशासन द्वारा शव को समुद्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम किया गया। यह घटना गुजरात के नवलखी पोर्ट मोरबी की है। बृहस्पतिवार को शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है, जिसे उनके हाल निवास स्थान टनकपुर कार्कीफारम लाया जा रहा है, शुक्रवार को टनकपुर में संजय का अन्तिम संस्कार किया जायेगा। संजय की कुछ माह पूर्व ही मर्चेंट नेवी में जोइनिंग हुई थी। संजय अपने तीन भाई-बहिनों में सबसे बड़ा हैं, संजय के पिता होटल लाइन में काम करने हैं, संजय के परिवार में संजय के अलावा एक छोटी बहिन और एक छोटा भाई और माता - पिता हैं। संजय बुड़ाठी का मूल निवास स्थान खटोली तल्ली हैं, 26 वर्षीय संजय मिलनानुसार व सभ्य स्वभाव का था, इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर हैं।
