: अपनी मांगों को लेकर लोहाघाट में गरजे गुरिल्ले
Tue, Jul 4, 2023
नौकरी व पेंशन देने की मांग को लेकर लोहाघाट में गुरिल्लो ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
नौकरी व पेंशन देने की मांग को लेकर के द्वारा जन जागरण रथ यात्रा निकाली जा रही है मंगलवार को यात्रा लोहाघाट पहुंची जहां बड़ी संख्या में महिला व पुरुष गुरिल्ला मौजूद रहे लोहाघाट तहसील परिसर में गुरिल्लाओ ने संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष ब्रह्मानंद डालाकोटी की अध्यक्षता व संगठन जिला अध्यक्ष ललित बगोली के संचालन में सभा का आयोजन किया तथा अपनी मांगों को लेकर
तहसीलदार के माध्यम से प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा सरकार की कार्यप्रणाली से आक्रोशित गुरिल्लाओ ने कहा 17 साल से चल रहे आंदोलन व 5 हज़ार दिन से चल रहे धरना रथ गुरिल्लाओ ने सरकार की हठधर्मिता तथा शासन प्रशासन द्वारा हाईकोर्ट के दिए गए आदेश का पालन न करने को लेकर यह जन जागरण अभियान चलाया है अध्यक्ष डालाकोटी ने कहा इस बार सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे सरकार गुरिल्लो की ताकत को कम ना आंके
डालाकोटी ने कहा 9 अगस्त को करो या मरो की घोषणा करी जाएगी उन्होंने कहा अगर सरकार उनकी नौकरी व पेंशन देने की मांगे नहीं मानती है तो 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे जिसके लिए गुरिल्ला गांव-गांव पैदल यात्रा कर सरकार की नाकामियों को जनता के बीच ले जाएंगे ताकि इस सोई हुई सरकार को सबक सिखाया जा सके
उन्होंने कहा हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी सरकार ने गुरिल्लाओ का सिर्फ सत्यापन करवाया है आगे की कार्रवाई रोक दी है उन्होंने कहा सरकार हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए गुरिल्लो को नौकरी व पेंशन दे जिसके लिए पिछले 17 वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं अन्यथा गुरिल्ला अपना आंदोलन और तेज करेंगे उनके पास खोने के लिए कुछ नहीं बचा है यात्रा के बाद लोकसभा व विधानसभा का घेराव करेंगे तथा भाजपा सरकार की ईट से ईट बजा देंगे जिसके लिए गांव गांव में अभियान चलाया जाएगा वही संगठन के जिला अध्यक्ष ललित बगौली ने जिले के सभी महिला व पुरुष गुरिल्लो से
तन मन धन से आंदोलन को सफल बनाने की अपील करी उन्होंने कहा गुरिल्लो को सरकार की लाठी व जेल जाने का कोई डर नहीं है वे अपना हक लेकर रहेंगे इस दौरान गुरिल्लाओ ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करी भारी बारिश के बीच गुरिल्ला सभा में डटे रहे सभा में काफी संख्या में बुजुर्ग गुरिल्ले भी मौजूद रहे कुल मिलाकर गुरिल्लाओ में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है सभा में केएन पंत ,सुरेश गहतोड़ी, गोपाल राणा, गोपाल सिंह मनराल, मोहन खर्कवाल ,जीवन चंद्र जोशी , रुद्र सिंह भंडारी, केडी सूतेडी ,ललित मोहन जोशी, किशोरचद्र, लक्ष्मी देवी माया देवी हीरा देवी सहित भारी संख्या में गुरिल्ले उपस्थित रहे
: चंपावत: डीएम की अदालत ने 5 अभियुक्तों की संपत्ति को जब्त करने के दिए आदेश
Tue, Jul 4, 2023
जिला मजिस्ट्रेट चम्पावत नरेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में दर्ज वादों का निस्तारण करते हुए 5 व्यक्तियों(अभियुक्तों) की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय चंपावत से प्राप्त सूचना अनुसार इन सभी अभियुक्तों ने गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रियाकलापों व समाजविरोधी गतिविधि में लिप्त होकर अवैध धन अर्जित किया है।जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा, अवैध रूप से अर्जित धन का उपयोग करके बनाई गई चल और अचल संपत्तियों के खिलाफ धारा 14(1) गिरोहबंद एवं असमाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड सरकार बनाम अभियुक्त जयपाल सिंह पालनी पुत्र आनन्द सिंह पालनी निवासी पलटन बाजार कोतवाली अल्मोड़ा, जिला अल्मोड़ा (उत्तराखण्ड) द्वारा आपराधिक गतिविधियों से धन अर्जन कर मोटर साईकिल वाहन संख्या UK 01C0592 रॉयल इन्फील्ड क्लासिक 350 मोटर साईकित रजिस्ट्रेशन दिनांक 22.11.2018 चेचिस नं0 ME3U3SSC1JG777634 व इंजन नं० [U3SSCG417424 क्रय किया गया है,अभियुक्त दीपक कुमार उर्फ माकड़ पुत्र राकेश लाल निवासी बैंक आफ बड़ौदा के सामने बनबसा, थाना बनबसा, जिला चम्पावत द्वारा अपराध कारित कर एक अदद कार क्विड नं0-U.K.03B2094 क्रय किया गया है, जिसका वर्तमान अनुमानित मूल्य रू0 1,80,000.00 (रुपये एक लाख अस्सी हजार मात्र) आँका गया है।
अभियुक्त दीपक उर्फ विक्की उर्फ विक्रमजीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी ग्राम थाना मुकर्बपुर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर (उत्तर प्रदेश) द्वारा समाजविरोधी क्रियालापों/ गतिविधियों से अर्जित धन से क्रय किये गये एक अदद स्विफ्ट Vdl कार रंग सफेद रजिस्ट्रेशन नं० UPIGAU6444 को,अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना पुत्र स्व0 कैलाश नाथ अस्थाना निवासी हाल कैमुना केडिट को.सो.लि. सेक्टर एच ऐश्वर्या प्लाजा अलीगंज लखनऊ मूल निवासी भारत पेट्रोल पम्प, नयागंज तिराहा, एन.एच. 56. कोतवाली सदर जौनपुर (उत्तर प्रदेश) कारित अपराध से एस.बी.आई. कपूरथला बाग शाखा आरिफ चैम्बर कपूरथला मार्केट लखनऊ-226024 ब्रान्च कोड नं. 08067 एवं एस.बी.आई. एशवर्य प्लाजा अलीगंज लखनऊ ब्रान्च कोड 50826 के उक्त खातों में कुल जमा धनराशि रू0 1.14,76.847.48 (एक करोड चौदह लाख छिहत्तर हजार आठ सौ सैंतालीस रूपये अड़तालीस पैसे मात्र) को,
अभियुक्त प्रदीप कुमार अस्थाना को कारित अपराध से भारतीय स्टेट बैंक, जौनपुर ब्रान्च 00099 के खाता संख्या 33737516660 में रू0 115467.64, खाता संख्या 33749651538 में रू0 1506779.00 एवं खाता संख्या 37243016045 में रू0 18379.00 कुल रू0 17,40,625.64 (सत्रह लाख चालीस हजार छः सौ पच्चीस रूपये चौसठ पैसे मात्र) को,जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी को तात्कालिक प्रभाव से उ.प्र. गिरोबन्द एवं समाज विरोधी किया-कलाप (निवारण) अधिनियम 1966 की धारा 14 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कुर्क/जब्त किये जाने के आदेश पारित किये हैं।*
: चंपावत: पाटी पुलिस ने अवैध चरस के साथ चरस तस्कर को दबोचा
Tue, Jul 4, 2023
एसपी चंपावत देवेंद्र पिंचा के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के तहतपाटी पुलिस को नानकमत्ता के चरस तस्कर को पकड़ने में सफलता हाथ लगी है पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी व पुलिसबल द्वारा चेकिंग के दौरान पाटी क्षेत्र के चलथिया तिराहा से वारसी गांव को जाने वाली नदी पुल के पास अभियुक्त शिवनाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय मटरू सिंह निवासी ग्राम सभा एचिताबिहि थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 455 ग्राम चरस बरामद कर अभियुक्त शिवनाथ सिंह के विरुद्ध धारा 08/20 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच ASI प्रकाश जोशी द्वारा की जा रही है।